कोहरे का कहर: मथुरा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

मथुरा में घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. यमुना एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जबकि एनएच 19 पर बाइक पुल पर खड़े ट्रक से टकरा गई. दोनों वाहन चालक फरार हैं. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और जांच शुरू की है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य के करीब हो गई, जिससे शनिवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस और अधिकारियों ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि कोहरे के कारण हादसे की संभावना बढ़ी है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा

एसपी (ग्रामीण) त्रिगुण बिशन ने बताया कि शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक का चेहरा पहचानने योग्य नहीं रहा. वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बांदा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो दोस्तों की मौत

एनएच 19 पर दूसरी सड़क दुर्घटना

वहीं, दूसरी घटना एनएच 19 पर घटी, जहां घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी. एक बाइक पुल पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मथुरा निवासी आरके शर्मा (42) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस की कार्रवाई और अपील

दोनों घटनाओं में वाहन चालक फरार हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि मामलों की जांच जारी है. एसपी त्रिगुण बिशन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और धीमी गति से वाहन चलाएं. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कोहरे के मौसम में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़कों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement