बलिया में 5 सरकारी टीचर बर्खास्त, 2018 में जॉइनिंग के समय फर्जी डॉक्यूमेंट लगाने का आरोप

इन शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 सहायक शिक्षक पदों के लिए पांच साल से अधिक समय पहले राज्य में चलाए गए भर्ती अभियान के तहत नियुक्त किया गया था. जांच करने पर पता चला कि ये लोग आवेदन के समय पद के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते थे. 

Advertisement
बलिया में पांच सरकारी टीचरों पर एक्शन (सांकेतिक फोटो) बलिया में पांच सरकारी टीचरों पर एक्शन (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • बलिया ,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में तैनात पांच शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. क्योंकि, जांच में पता चला है कि नियुक्ति के समय उनके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता नहीं थी. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि बर्खास्त किए गए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों में सोनाडीह गांव में तैनात दिलीप कुमार यादव, निवेदिता सिंह (त्रिकालपुर गांव), खुशबू प्रजापति (नसरतपुर गांव), सोहाव ब्लॉक में तैनात गुलाब चंद्र और स्निग्धा श्रीवास्तव शामिल हैं, जो अपने स्थानांतरण के बाद वर्तमान में अमेठी जिले में हैं. 

Advertisement

मनीष सिंह ने कहा कि इन शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 सहायक शिक्षक पदों के लिए पांच साल से अधिक समय पहले राज्य में चलाए गए भर्ती अभियान के तहत नियुक्त किया गया था. जांच करने पर पता चला कि ये लोग आवेदन के समय पद के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते थे. 

बकौल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 22 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. यह भर्ती परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने निकाली थी. अब नौकरी से निकाले गए शिक्षकों के पास आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता नहीं थी. जांच में पता चला है कि इन लोगों ने धोखाधड़ी से नौकरी हासिल की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement