श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, दो दर्जन सवारियां घायल

यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन सवारियां घायल हो गईं हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. यह बस गाजियाबाद से निकली थी.

Advertisement
अयोध्या जा रही बस ट्रक से टकराई. अयोध्या जा रही बस ट्रक से टकराई.

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद ,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में एक टूरिस्ट बस हादसे की शिकार हो गई. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस गाजियाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही थी. शिकोहाबाद अस्पताल से चार गंभीर घायलों को सैफई रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, आज तड़के बस चालक को नींद आने से यह घटना हुई है. एक्सीडेंट थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पिलर संख्या 56 -600 पर हुआ है. यह बस बीती रात गाजियाबाद से अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं को लेकर निकाली थी.

Advertisement

आगरा से कानपुर के बीच लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के नजदीक एक ट्रक में बस ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि 17 सवारियां उछलकर आगे आ गिरीं.

यह भी पढ़ें: पहले टक्कर मारी, फिर कार की छत पर लाश को 18KM तक ले गया ड्राइवर, आंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला एक्सीडेंट

बस में सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए. गंभीर हालत में चार लोगों को सैफई रेफर किया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. घटना में दो दर्जन सवारियां घायल हैं, ड्राइवर की मौत हो गई है.

बस यात्री रतनलाल ने कहा कि गाजियाबाद से अयोध्या टूरिस्ट बस से जा रहे थे. इसी बीच फिरोजाबाद में एक्सीडेंट हो गया. बस के अंदर जोरदार धमाका सा हुआ. बस की सारी सवारियां घायल हो गई हैं. फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि गाजियाबाद से अयोध्या जा रही बस ट्रक से टकरा गई है, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई. दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement