कानपुर: रामनवमी पर पथराव की अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, BJP नेता समेत 200 लोगों पर FIR दर्ज

रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कानपुर में पथराव की अफवाह फैलाने और पुलिस पर जूता फेंकने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि जमा लगाकर हंगामा-बवाल करने में पार्षद और बीजेपी नेताओं समेत 110 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. साथ ही पथराव की अफवाह फैलाने वालों पर मूलगंज थाने में 7 सीएलए, दंगा भड़काने की साजिश समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement
अफवाह फैलाने वालों में कानपुर पुलिस का एक्शन. अफवाह फैलाने वालों में कानपुर पुलिस का एक्शन.

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

कानपुर पुलिस ने रामनवमी पर बवाल और अफवाह फैलाने के मामले में हिंदूवादी संगठनों के 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें बीजेपी नेता और आरएसएस कार्यकर्ता समेत कई लोग शामिल हैं.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर में रामनवमी पर हंगामा-बवाल, पुलिस पर जूता फेंकने और अफवाह फैलाने के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए 200 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Advertisement

जाम लगाकर हंगामा करने पर 110 के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने बताया कि जमा लगाकर हंगामा-बवाल करने में पार्षद और बीजेपी नेताओं समेत 110 लोगों पर FIR दर्ज की गई है.

वहीं, पथराव की अफवाह फैलाने वालों पर मूलगंज थाने में 7 सीएलए, दंगा भड़काने की साजिश समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा रावतपुर में शोभायात्रा के दौरान पुलिस पर जूता फेंकने के मामले में 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

वहीं, रविवार को कानपुर पुलिस ने रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव के दावों को अफवाह करार दिया और कहा कि पुलिस ने शिकायत के बाद घटनास्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के आयोजकों की ओर से एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जब शोभा यात्रा लौट रही थी, तब चंद्रेश्वर हाता के निकट नई सड़क के पास इमारतों की छतों से पत्थर फेंके गए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इलाके से भागते हुए कुछ लोगों का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद आया था, जिसके बाद बवाल की अफवाह गई.

डीसीपी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, शोभायात्रा के बाद जब जुलूस वापस लौट रहा था, तब इमारतों से श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया, जिसके बाद यह समस्या उत्पन्न हुई. साथ ही डीसीपी सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement