फतेहपुर: विवादित मकबरा-मंदिर स्थल पर पूजा करने पहुंची महिलाएं, पुलिस से हुई झड़प; 21 पर FIR दर्ज

फतेहपुर के मकबरा-मंदिर विवादित स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूजा करने गईं 20 से अधिक महिलाओं को पुलिस ने रोक दिया. कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण पुलिस की तैनाती थी. रोके जाने पर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प और गाली-गलौज की, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने पप्पू सिंह चौहान की पत्नी समेत 21 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Advertisement
फतेहपुर में मकबरे की पूजा करने के लिए जुटी महिलाएं (Photo- Screengrab) फतेहपुर में मकबरे की पूजा करने के लिए जुटी महिलाएं (Photo- Screengrab)

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर ,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

यूपी के फतेहपुर के मकबरा-मंदिर विवादित स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूजा करने गईं महिलाओं को पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई. महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता और गाली-गलौज भी की. पुलिस ने इस मामले में 21 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह स्थल काफी समय से कोर्ट में विचाराधीन है. पूर्व में इसको लेकर भारी बवाल हो चुका है, तब बीजेपी-आरएसएस से जुड़े स्थानीय नेताओं पर एक्शन लिया गया था. 

Advertisement

पुलिस के रोकने पर शुरू हुआ हंगामा

गौरतलब है कि मकबरा-मंदिर विवादित स्थल न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद, कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पप्पू सिंह चौहान की पत्नी के नेतृत्व में लगभग 20 महिलाएं और लड़कियां पूजा सामग्री लेकर विवादित स्थल की ओर बढ़ने लगीं. शांति व्यवस्था और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका. इस पर महिलाएं भड़क गईं और उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी।. महिलाओं ने गाली-गलौज भी की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. 

महिलाओं ने पुलिस को दी धमकी

पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद महिलाएं नहीं मानीं और जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास करने लगीं. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की. बात यहीं नहीं रुकी, महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी. काफी देर हंगामे के बाद, आखिरकार महिलाओं ने विवादित स्थल से दूर से ही पूजा-अर्चना और आरती की. बाद में, मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेज दिया. 

Advertisement

21 अज्ञात महिलाओं पर केस दर्ज

इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लिया. पुलिस ने आरोपी पप्पू सिंह चौहान की पत्नी समेत कुल 21 अज्ञात महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने यह मुकदमा बीएनएस की धारा 352, 121(1), और 351(2) के तहत दर्ज किया है. पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. मालूम हो कि 11 अगस्त को हुए मंदिर-मकबरा बवाल में पप्पू सिंह पहले से ही आरोपी था. अब उसकी पत्नी भी आरोपी बनाई गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement