यूपी के फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा... तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
हादसे में तीन की मौत. (Representational image) हादसे में तीन की मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • फर्रुखाबाद,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यहां यूपी रोडवेज की बस एक बाइक से टकरा गई. इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं.

एजेंसी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार शाम इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय पिंटू, उसके रिश्तेदार 21 वर्षीय सनी और 32 वर्षीय आदेश (के रूप में हुई है. ये तीनों एक शादी समारोह के लिए सामान खरीदकर अपने गांव उजरामऊ लौट रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा... कार-बाइक टक्कर में चार दोस्तों की मौत, एक की 1 जून को थी सगाई

शाम के समय हादसे के वक्त तीनों बाइक पर सवार थे. उसी दौरान अचानक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के इलाके में ड्राइवर की खोज जारी है. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को मदद का भरोसा भी दिया है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं आसपास इलाके में शोक का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement