गोरखपुर में दर्दनाक हादसा... कार-बाइक टक्कर में चार दोस्तों की मौत, एक की 1 जून को थी सगाई

गोरखपुर के बड़हलगंज में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई. सभी एक ही बाइक पर सवार थे. मृतकों में राहुल कुमार की 1 जून को सगाई होनी थी. हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. कार चालक फरार है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में मातम पसरा है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
 
दरअसल, हादसा गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर सिधुआपार ग्राम सभा के गरथौली टोला के पास हुआ, जब एक ही बाइक पर सवार चार दोस्त अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर दूर जा गिरे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़, दूध की जगह होता था मिल्क पाउडर-डिटर्जेंट का यूज, कभी डेयरी चलाने वाला खालिद निकला मास्टरमाइंड

हादसे में मौके पर ही सुनील कुमार, प्रदुम्न कुमार और अरविंद कुमार की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. चारों युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर फोरलेन से गुजर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. 

देखें वीडियो...

हादसे के बाद चारों परिवारों में कोहराम मच गया है. मृतक राहुल की 1 जून को सगाई तय थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. राहुल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. वहीं मृतक सुनील की दो बेटियां हैं और अरविंद हाल ही में बैंकॉक से लौटा था. चारों की असामयिक मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement