'पढ़ाई में तेज था फरहाद अली, इसलिए पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग', मुरादाबाद हिंदू कॉलेज कांड में आरोपी छात्र अरेस्ट

मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में छात्र फरहाद अली पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे फरहाद की पढ़ाई और लोकप्रियता से जलते थे. वे उसे जलाकर वीडियो बनाना चाहते थे ताकि कॉलेज में उनकी धौंस जम सके. फिलहाल घायल छात्र अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement
मुरादाबाद अग्नि कांड के दोनों आरोपी छात्र अरेस्ट  (Photo- Screengrab) मुरादाबाद अग्नि कांड के दोनों आरोपी छात्र अरेस्ट (Photo- Screengrab)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद ,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में हिंदू कॉलेज में छात्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे फरहाद अली की पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन और कॉलेज में बढ़ती लोकप्रियता से ईर्ष्या रखते थे. इसी ईर्ष्या के चलते उन्होंने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपी फरहाद अली को जलाकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहते थे, ताकि कॉलेज में उनकी पहचान बन सके. फरहाद परीक्षा में अच्छे अंक लाता था और शिक्षकों व छात्रों के बीच उसकी अच्छी छवि थी, जिससे आरोपी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे.

हरथला, सिविल लाइंस निवासी 21 वर्षीय फरहाद अली हिंदू कॉलेज में बीकॉम का छात्र है. गुरुवार को वह बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा था. परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वह गैलरी में अपने साथियों के साथ खड़ा था, तभी दो युवकों ने उस पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी. इस हमले में फरहाद गंभीर रूप से झुलस गया.

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सिविल लाइंस क्षेत्र के चंद्र नगर रेलवे कॉलोनी निवासी आरुष उर्फ आयुष उर्फ अनुराग और कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी दीपक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी हिंदू कॉलेज के ही छात्र हैं- आरुष बीए और दीपक बीकॉम का छात्र है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पेट्रोल की बोतल, लाइटर और फरहाद की जली हुई पैंट बरामद की है. शुक्रवार शाम दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाया है. प्रॉक्टोरियल कमेटी की बैठक के बाद आरोपी छात्र अनुराग को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है. वहीं दूसरे आरोपी दीपक को नोटिस जारी कर 12 जनवरी को स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement