दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़... एक साल में 50 लाख ठगे, क्रेडिट कार्ड के नाम पर करते थे फ्रॉड

लखनऊ पुलिस ने दिल्ली के जेतपुर इलाके में फर्जी कॉल सेंटर भंडाफोड़ किया है. पुलिस का कहना है कि यहां क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 मोबाइल, दर्जनों सिम कार्ड और डिजिटल उपकरण बरामद किए, जबकि गैंग के दो बड़े सदस्य अभी फरार हैं.

Advertisement
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़. (Photo: Representational) फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

लखनऊ पुलिस ने दिल्ली में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के लोग बैंक एजेंट बनकर लोगों को क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल का झांसा देकर ठगी करते थे. पुलिस के अनुसार, पिछले एक साल में इस गैंग ने 50 लाख रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी की है.

डीसीपी (दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने बताया कि जून में लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में जितेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनके पास एक कॉल आया, जिसमें खुद को बैंक अधिकारी बताने वाले शख्स ने क्रेडिट कार्ड की अवधि खत्म होने का हवाला देकर रिन्यू कराने के लिए कहा. इसके बाद आरोपियों ने उनके कार्ड की जानकारी लेकर 1.6 लाख रुपये निकाल लिए.

Advertisement

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम टीम ने जांच की और इसके बाद आरोपी 28 वर्षीय विकस कुमार और 31 वर्षीय राहुल लखेड़ा को दिल्ली के जेतपुर इलाके से पकड़ लिया. इनके पास से 25 मोबाइल, करीब दो दर्जन सिम कार्ड, एक लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद हुए. यह कॉल सेंटर विकस कुमार के घर से चल रहा था, जहां कई महिलाएं कॉल कर लोगों को ठगने का काम करती थीं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 29 साल का युवक किराए के रूम में चला रहा था फर्जी कॉल सेंटर... क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रही थी ठगी

जांच में पता चला कि गिरोह को क्रेडिट कार्ड धारकों का डेटा बिहार के दुबे जी नाम के व्यक्ति से मिलता था, जो प्रति ग्राहक 10 रुपये में जानकारी बेचता था. आरोपी मोबाइल पर मालवेयर वाले ऐप (APK) भेजकर पीड़ित के फोन का रिमोट एक्सेस हासिल करते और फिर ऑनलाइन खरीदारी कर लेते.

Advertisement

राहुल लखेड़ा पहले हत्या के मामले में फरीदाबाद जेल में बंद रह चुका है, जहां उसकी मुलाकात साइबर ठग नवाब खान उर्फ रहमान से हुई थी. पुलिस अब नवाब खान और दुबे जी की तलाश कर रही है. गैंग कई राज्यों में सक्रिय था और कई और पीड़ितों को ठग चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement