दिल्ली में 29 साल का युवक किराए के रूम में चला रहा था फर्जी कॉल सेंटर... क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रही थी ठगी

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर देशभर के लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साइबर ठगी के इस मामले में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों की गोपनीय जानकारी लेकर लाखों की ठगी को अंजाम दे रहा था. एक व्यक्ति ने सायन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
दिल्ली में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर. (Representational image) दिल्ली में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर. (Representational image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उनकी गोपनीय जानकारी हासिल करता था और फिर उनके खातों से लाखों रुपये उड़ा लेता था. पुलिस ने इस कॉल सेंटर से 11 लोगों को पकड़ा है, जो देशभर में लोगों को फोन कर ठगी की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, इस मामले की शुरुआत अगस्त 2023 में हुई, जब मुंबई के सायन पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके क्रेडिट कार्ड से 4.54 लाख रुपये निकाल लिए गए. शिकायतकर्ता के फोन पर अज्ञात कॉल आया था, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को बैंक का एजेंट बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच दिया.

कॉल पर भरोसा करके शिकायतकर्ता ने एक लिंक के जरिए अपनी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां शेयर कर दीं. इसके बाद उसके खाते से बड़ी राशि निकाल ली गई. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड और तकनीकी जांच की, तो पता चला कि कॉल दिल्ली से की गई थी.

यह भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट के नाम पर 14.73 लाख की साइबर ठगी, बोकारो पुलिस ने इंदौर से तीन शातिर ठगों को दबोचा

Advertisement

जांच के बाद सायन पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और एक कमरे में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा. वहां से 29 वर्षीय आरोपी मनजीत कुमार महावीर सिंह को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि मनजीत ने दिल्ली में एक कमरा किराए पर लेकर कॉल सेंटर शुरू किया था, जहां 11 लोग काम कर रहे थे. ये सभी लोग अलग-अलग मोबाइल नंबरों से देशभर में कॉल कर लोगों को ठगने का काम करते थे. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से शिकायतकर्ता को कॉल किया गया था, उसी नंबर से की गई 16 अन्य ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement