UP: ब्रांडेड बोतलों में नकली पानी की पैकिंग, ग्रेटर नोएडा में दो प्लांट सील, 13 हजार से ज्यादा बोतलें जब्त

गौतमबुद्धनगर के कासना इंडस्ट्रियल एरिया में नकली पानी बनाने वाले दो प्लांट पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की. बिना लाइसेंस के ‘बिलसेरी’ और ‘ब्लेसरी’ नाम से ब्रांडेड बोतलों जैसी दिखने वाली 13,000 से ज्यादा बोतलें जब्त की गईं. दोनों प्लांट को सील कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद होगी.

Advertisement
ब्रांडेड बोतल में नकली पानी ब्रांडेड बोतल में नकली पानी

अरुण त्यागी

  • गौतमबुद्धनगर,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में नकली बोतलबंद पानी बनाने वाले दो प्लांटों का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कासना इंडस्ट्रियल एरिया, साइट-5 में यह कार्रवाई की. दोनों प्लांट बिना लाइसेंस के ब्रांडेड पानी जैसा दिखने वाला नकली पानी पैक कर बाजार में सप्लाई कर रहे थे.

पहला प्लांट गुप्ता इंटरप्राइजेज, K-300, साइट-5, कासना में पकड़ा गया. यहां बिलसेरी नाम से 1 लीटर बोतलों में पानी को पैक किया जा रहा था. मौके से 6252 बोतलें बरामद की गईं और प्लांट को सील कर दिया गया. दूसरा प्लांट पैरामेट्रो वॉसर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, A-2/88, साइट-5, कासना में मिला, जहां ब्लेसरी नाम से पानी पैक हो रहा था. वहां से 6856 बोतलें जब्त की गईं.

Advertisement

नकली बोतलबंद पानी बनाने वाले दो प्लांटों का भंडाफोड़

सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर दोनों प्लांट पर छापेमारी की गई. दोनों जगह कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले. प्रथम दृष्टि में ये प्लांट अवैध रूप से चल रहे थे. कुल 13,108 बोतलें बरामद हुईं, जिनमें से 13,076 बोतलों को सील कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

पानी की बोतलों को दिल्ली-एनसीआर सप्लाई की जा रही थीं

जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इन नकली पानी की बोतलों को दिल्ली-एनसीआर की दुकानों में सप्लाई किया जा रहा था. विभाग अब इस सप्लाई चेन को भी ट्रेस कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement