गर्दन रेती, पेट फाड़ डाला... देवरिया में भाई ने दी बहन के प्रेमी को खौफनाक मौत, बोला- सुधर नहीं रहा था

Deoria Murder: हत्या इस निर्ममता से की गई कि उसे देखकर किसी भी रूह कांप जाए. युवक ने पहले दोस्त का गला रेता फिर उसका पेट फाड़ डाला. मृतक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. हत्यारोपी युवक की बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Advertisement
देवरिया पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी देवरिया पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या इस निर्ममता से की गई कि उसे देखकर किसी भी रूह कांप जाए. युवक ने पहले दोस्त का गला रेता फिर उसका पेट फाड़ डाला. मृतक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. बताया जा रहा है कि युवक की बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी पूरे गांव में चर्चा थी. कई बार मना करने पर भी वो नहीं मान रहा था. इसी खुन्नस में युवक ने बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

बता दें कि हत्यारोपी और मृतक एक ही समुदाय से हैं. 21 जुलाई की रात को अनस ने फोन कर आकिब को बुलाया था. पहले उसे समझाया लेकिन जब आकिब नहीं माना तो अनस ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, फिर अनस का गला रेत दिया. और आखिर में पेट फाड़ डाला. 

हत्या की इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद अनस फरार चल रहा था. 24 जुलाई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. इस घटना को लेकर मृतक के भाई शाकिब का कहना है कि घर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर सनसनीखेज घटना हुई और आवाज तक नहीं आई. शक है कि ऐसी घटना कोई अकेले नहीं कर सकता. इसमें और भी लोग शामिल हैं, जिन्हें बचाया जा रहा है. 

Advertisement

जानिए पूरी कहानी 

गौरतलब है कि सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने आकिब अहमद (22) की बीती 21 जुलाई की रात नृशंस हत्या कर दी गई थी. 22 जुलाई की सुबह शव गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल के समीप कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला था. ग्रामीणों ने शव को देखा तो उनके भी होश उड़ गए. 

मृतक अनस

घटना की सूचना पर पहुंची सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के बाद से उस युवती का भाई भी गांव से लापता था. पुलिस ने जब इसकी छानबीन शुरू की तो शक की सुई युवती के भाई पर गई. 

पुलिस ने युवती के भाई अनस को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि पहले आकिब से उसकी मात्र जान पहचान थी बाद में दोस्ती हो गई. इस बीच उसे पता चला कि आकिब उसकी बहन से मिलता जुलता है. उसने कई बार दोनों को साथ में देखा भी था. इसका विरोध भी किया था. लेकिन आकिब नहीं माना. 

Advertisement

हालांकि, अपनी नाराजगी अनस ने आकिब पर जाहिर नहीं की. ऐसे में जब 21 तारीख को भी उसने आकिब को अपनी बहन के साथ देखा तो उसने हत्या करने की ठान ली. रात में आकिब को फोन कर गांव के बाहर बुलाया और उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन आकिब लगातार यही कहता रहा कि वह उसकी बहन से प्यार करता है. इस पर अनस ने चाकू से सबसे पहले गर्दन पर वार किया और जब वो गिर गया तो गला रेत दिया. जब आकिब जमीन पर गिरा तो उसका पेट फाड़ डाला और उसका मोबाइल लेकर मौके से भाग निकला. 

सलेमपुर कोतवाली प्रभारी उमेश बाजपेयी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है. आरोपी को बुधवार को मझौलीराज के दीर्घेश्वरनाथ मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की निशानदेही पर चाकू मृतक का मोबाइल और खून से सना कपड़ा बरामद कर लिया है. हत्यारोपी को जेल भेजा जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement