UP: खून से सना पत्र और बंदूक की गोली भेजकर मांगी रंगदारी, दवा कारोबारी से कहा- 15 दिसंबर तुम्हारा आखिरी दिन होगा

आगरा में दवा व्यापारी से खून सने पत्र और गोली के साथ रंगदारी मांगने का मामला सामने आया. धमकी देने वाले ने साजिश के तहत फर्जी सिम कार्ड और खून के दागों का इस्तेमाल किया. पुलिस ने घटना की गंभीरता से जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पूर्व प्रेमिका और उसके प्रेमी से बदला लेने के लिए एक युवक ने खून से सना पत्र और गोली भेजकर रंगदारी मांगी. थाना सदर पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

थाना सदर क्षेत्र के बिंदु कटरा निवासी दवा व्यापारी जितेंद्र बत्रा ने बताया कि 12 दिसंबर को उन्हें एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें रकम की मांग की गई और पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. 16 दिसंबर को एक बाइक सवार युवक हेलमेट और मास्क पहने दुकान पर आया और खून से सना हुआ पत्र छोड़कर चला गया. पत्र में लिखा था, 15 दिसंबर तुम्हारा आखिरी दिन होगा.

Advertisement

दवा कारोबारी से मांगी रंगदारी 

जांच में पता चला कि यह साजिश प्रदीप नाम के युवक ने रची थी. प्रदीप अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके प्रेमी (दवा व्यापारी) को फंसाने के लिए उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा था. उसने महिला के आधार कार्ड से फर्जी सिम खरीदी और उसी सिम से व्यापारी को धमकी दी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने 14 दिसंबर को शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू की. आरोपी प्रदीप और उसके चचेरे भाई जैकी को गिरफ्तार कर लिया गया. जैकी के हाथ में लगी चोट के खून का इस्तेमाल धमकी भरे पत्र में किया गया था. पुलिस ने उनके पास से स्कूटर, फोन और हेलमेट बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डरे सहमे दवा कारोबारी ने राहत की सांस ली है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement