उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस में मुर्दों की बोली लगाई जा रही है. मोर्चरी हाउस से शव निकालने के नाम पर वसूली की जा रही है. शव को निकालने के नाम पर बाहरी दो व्यक्ति द्वारा 800 रुपए मांगे जा रहे हैं. लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
सीएमओ अशोक कुमार ने वीडियो के आधार पर सीएमएस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में अभी-अभी आया है. इसके बारे में मैने सीएमएस से बात की है. दरअसल, जो भी डेडबॉडी अस्पताल की होती है, उसे अस्पताल के कैंपस में ही रखा जाता है.
मोर्चरी हाउस के बाहर दो आदमी मौजूद हैं, जिसमे एक व्यक्ति द्वारा पैसे मांगने की बात भी सुनाई दे रही है. वीडियो में वह दिख भी रहा है और दूसरा आदमी सामने खड़ा हुआ है. ये मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने सीएमएस से बात की है और इसमें कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि इस वायरल हो रहे वीडियो में तीमारदार द्वारा कम पैसे देने पर शव को बाहर न निकालने की धमकी दी जा रही है. आपको बता दें कि पैसा मांगने वाले व्यक्ति का नाम आदिल बताया जा रहा है. वह तीमारदार से खुलेआम शव का सौदा करते हुए नजर आ रहा है.
उसके साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति का नाम मुन्ना बताया जा रहा है. वह तीमारदार से पैसे लेते नजर आ रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद सीएमओ ने वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर सीएमएस को जांच करने और उचित कार्यवाई करने का निर्देश दिया है.
नीतेश श्रीवास्तव