अच्छा रोल और अच्छी फिल्मों का लालच... एक्ट्रेस से रेप, हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार यूपी से गिरफ्तार

हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा के फार्महाउस से गिरफ्तार किया. उन पर हापुड़ की एक एक्ट्रेस ने रेप और जातिसूचक टिप्पणियों का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि 2020 से वह उनका शोषण कर रहे थे. न्याय न मिलने पर उसने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास भी किया था. मामला शालीमार गार्डन थाने में दर्ज है और पुलिस जांच जारी है.

Advertisement
रेप के आरोप में हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को गिरफ्तार किया गया (Photo: ITG) रेप के आरोप में हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को गिरफ्तार किया गया (Photo: ITG)

बी एस आर्य

  • अमरोहा ,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

हरियाणवी फिल्मों और एलबमों की दुनिया में पहचाने जाने वाले अभिनेता उत्तर कुमार एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें अमरोहा के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया है. मामला एक दलित एक्ट्रेस से रेप और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि लंबे समय से उसे शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

पीड़िता का गंभीर आरोप

हापुड़ जिले की रहने वाली दलित एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में वह एक हरियाणवी एलबम की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार से मिली थी. उस समय काम की शुरुआत करने वाली पीड़िता को उत्तर ने सहयोग और अच्छे रोल दिलाने का भरोसा दिया. लेकिन शूटिंग के बाद वह लगातार दबाव डालकर उससे संबंध बनाते रहे. आरोप है कि कई बार उसने मना भी किया, मगर करियर बर्बाद करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी कहा कि उत्तर ने कई बार उसके साथ जातिसूचक टिप्पणियां कीं और अपमानित किया.

रेप केस में दर्ज हुआ मुकदमा

लंबे समय तक सहने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज कराया. एफआईआर में यौन शोषण, धमकी देने और जातिगत टिप्पणी जैसी धाराएं लगाई गईं. इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन हाल ही में घटनाक्रम ने तेजी पकड़ी.

Advertisement

आत्मदाह की कोशिश और प्रदर्शन

पीड़िता ने न्याय न मिलने से आहत होकर लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास भी किया था. उस समय उसने सार्वजनिक रूप से पुलिस और प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. यही नहीं, उत्तर कुमार के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन भी हुए, जिसमें सामाजिक संगठनों और दलित संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.

अमरोहा से गिरफ्तारी

गाजियाबाद पुलिस को जानकारी मिली कि उत्तर कुमार अमरोहा जिले के एक फार्महाउस में छिपे हुए हैं. पुलिस टीम ने दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच गाजियाबाद लाया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उत्तर से लंबी पूछताछ की जाएगी और सभी आरोपों की जांच गंभीरता से की जा रही है.

चर्चित नाम, विवादों में करियर

उत्तर कुमार हरियाणवी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने कई एलबम में काम किया है. ग्रामीण कहानियों और देसी अंदाज के चलते उन्होंने दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की. लेकिन पिछले कुछ सालों से वे लगातार विवादों में घिरे रहे हैं.

पुलिस की अगली कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि इस मामले में सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. पीड़िता के बयान दर्ज हो चुके हैं और मेडिकल समेत अन्य तकनीकी पहलुओं पर भी काम हो रहा है. आरोपी उत्तर कुमार को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement