जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन ले रही है. विपक्षी दलों ने ऐलान किया है कि वह मोदी सरकार के साथ खड़े हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने हमले की जवाबी कार्रवाई में देरी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए राफेल विमान के खिलौने का व्यंग्यात्मक मॉडल पेश किया, जिसमें नींबू-मिर्ची बंधा था.
आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब कब मिलेगा?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 'राफेल खिलौना विमान' दिखाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. खिलौने में मिर्च और नींबू लटकाए गए. अजय ने कहा कि देश में आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं. आम लोग परेशान हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, हमारे नौजवान पहलगाम आंतकी हमले में शहीद हो गए. सरकार कहती है कि वह आतंकियों को कुचल देंगे. फ्रांस से राफेल भी ले आए, लेकिन वह हैंगर में ठंगे हुए हैं नींबू-मिर्च टांगकर. आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी?
बीजेपी का पलटवार: देश से गद्दारी कर रही कांग्रेस
अजय राय के टिप्पणी पर बीजेपी नेता सीआर केसवन ने पलटवार किया. सीआर केसवन ने कहा कि अजय जैसे नेता हमारे सैनिकों को बदनाम और हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस और उसके नेता भारतवासियों के साथ गद्दारी कर रहे हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है कि कांग्रेस ने देश के सैनिकों का मजाक उड़ाया हो. कांग्रेस लगातार ऐसा करते आ रही है. हालांकि, कांग्रेस की घिनौनी साजिश सफल नहीं हो पाएगी.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अजय राय की ओर से की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. प्रियंका ने कहा कि अजय का बयान कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं है. कांग्रेस ने पहलगाम हमले को लेकर सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद बयान दिया था, वही पार्टी की आधिकारिक स्टैंड है.
aajtak.in