कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ीं! कोर्ट में परिवाद दर्ज, बेटियों पर विवादित बयान पर हिंदू महासभा की नेत्री ने की थी शिकायत

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विरुद्ध मथुरा की सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज हुआ है. यह कार्रवाई महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हुई. अखिल भारतीय हिंदू महासभा की मीरा राठौर ने याचिका दाखिल की थी. अब 1 जनवरी को वादी के बयान दर्ज होंगे.

Advertisement
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (File Photo) कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (File Photo)

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा ,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

वृंदावन के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महिलाओं पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत ने उनके खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया है. अब इस मामले में 1 जनवरी को अदालत में वादी के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे कथावाचक की परेशानी और बढ़ सकती है.

आपको बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विरुद्ध परिवाद दर्ज किया गया है. मथुरा के सीजेएम कोर्ट में यह कार्रवाई हुई है. हाल ही में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में यह शिकायत दायर हुई है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने याचिका दाखिल की थी. अक्टूबर माह में सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कथावाचक ने बेटियों पर टिप्पणी की थी. याचिका को स्वीकार करते हुए सीजेएम अदालत ने परिवाद दर्ज किया है.

Advertisement

अनिरुद्धाचार्य ने अक्टूबर माह में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में यह विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि आजकल की बेटियों की शादी 25 वर्ष में होती है, तब तक वे 'कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं'. यह बयान सामने आने के बाद काफी हंगामा हुआ था और यह मामला तुरंत तूल पकड़ गया था.

इस मामले को लेकर शुरुआत में थाना वृंदावन कोतवाली में तहरीर भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. इसके बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने सीधे सीजेएम की कोर्ट में याचिका दाखिल की. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे स्वीकार किया और अब कथावाचक के खिलाफ परिवाद दर्ज हो चुका है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement