सुबह जिस कोबरा को कुएं से निकाला, शाम को उसी ने डसकर ले ली जान

बांदा में एक शख्स की सांप पकड़ने और उसके साथ खेलने में जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक सांप पकड़ने का शौकीन था. उसने कुएं से एक सांप को निकाला था, जिसके काटने से मौत हुई है. वह अपने शरीर पर कई जगह सांप का टैटू बनवा रखा था. इतना ही नहीं उसने सीने पर मौत भी लिखवा रखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से अजीबोगरीब हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स की सांप पकड़ने और उसके साथ खेलने में जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक शख्स सांप पकड़ने का शौखिन था. खेल-खेल में उसकी जान चली गई. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खपतिहा कला गांव का है. यहां के रहने वाले 30 साल के रिंकू सिंह सांप पकड़ने का शौकीन था. गुरुवार को गांव के एक कुएं में कोबरा सांप गिर गया था. सूचना मिलते ही रिंकू मौके पर पहुंचा और उसे कुएं से बाहर निकाल कर ले आया. इसके बाद उसने सांप को नहलाया और उसे साथ लेकर घूमता रहा. इस दौरान सांप कभी रिंकू के हाथ से लिपट जाता, तो कभी गले से.

ये भी पढ़ें- इसी ने मुझे काटा है... कोबरा सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर रह गए हैरान

'शरीर में कई जगह बना रखा था सांप का टैटू'

इसी बीच अचानक कोबरे ने उसके हाथ में काट लिया. फिर रिंकू ने खुद ही कोबरा सांप को मार दिया. मगर, कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. बता दें कि मृतक अपने शरीर में कई जगह सांप का टैटू भी बनवा रखा था. वह हमेशा सांप पकड़ने के लिए आसपास के गांव में जाता रहता था, लेकिन सांप काटने से ही उसकी मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम है. 

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिंकू सांप पकड़ने का शौकीन था. उसने कुएं से एक सांप को निकाला था, जिसके काटने से मौत हुई है. वह अपने शरीर पर कई जगह सांप का टैटू बनवा रखा था. इतना ही नहीं उसने सीने पर मौत भी लिखवा रखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement