सरकारी नल से पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

यूपी के औरैया में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और लाठी-डंडे चले. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की महिलाओं समेत सात लोग घायल हुए हैं. विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया.

Advertisement
पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया से मारपीट का एक मामला सामने आया है. जहां सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में महिलाएं समेत सात लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद चार लोगों को हायर सेंटर सैफई के लिए रेफर किया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले और दोनों पक्षों के महिलाओं समेत सात लोग घायल हुए हैं. विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद

पुलिस का कहना है कि चिरकुआ में रामसिंह के बेटे शैलेंद्र एवं उनके भाई अमर सिंह के परिवार के बीच पानी भरने को लेकर जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें एक पक्ष से कौशल बाबू, सुशीला एवं दीपक और दूसरी तरफ से रमेश चंद्र, सीमा, शिवानी और राजेंद्रीय देवी घायल हुए.

Advertisement

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, 4 की हालत गंभीर

सातों घायलों को पुलिस एवं एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया. जिसमें चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement