'... तो CM हाउस का घेराव करेंगे', प्रयागराज में हुए बवाल के सवाल पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी का किया बचाव, CBI जांच की मांग की

भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं का शोषण करने का काम किया गया तो इस बार आंदोलन कौशांबी, इलाहाबाद में नहीं लखनऊ में होगा.

Advertisement
चंद्रशेखर आजाद चंद्रशेखर आजाद

संदीप सैनी

  • प्रयागराज ,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

प्रयागराज में हुए बवाल को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं का शोषण करने का काम किया गया तो इस बार आंदोलन कौशांबी, इलाहाबाद में नहीं लखनऊ में होगा. हम लोग अपने एक-एक कार्यकर्ता का संरक्षण करेंगे. उनपर अगर जुल्म सितम ढाया जाएगा तो उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे. वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा का घेराव करने का भी काम करेंगे. 
 
दरअसल, सोमवार को चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे जहां उन्होंने शुक्र तीर्थ नगरी में संत समनदास जी की समाधि पर पुष्प अर्जित कर माथा टेका. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए रविवार को प्रयागराज में हुए बवाल पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को मानने वाले कभी हिंसा का सहारा नहीं लेते और ना कभी हिंसा में शामिल होते हैं. कमजोर वर्गों के लोगों पर हिंसा का आरोप लगाना सबसे आसान है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: तोड़फोड़ मचाने वाले अब पकड़ रहे कान, भीम आर्मी के उपद्रवियों की पुलिस ने कसी नकेल, 51 गिरफ्तार

बकौल चंद्रशेखर- बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें पुलिस के साथ मिलकर वहीं के स्थानीय लोग पथराव कर रहे हैं. कई गाड़ियां जलाने की खबर भी आई है. सीबीआई से इसकी जांच होनी चाहिए. निष्पक्ष जांच के बाद जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई हो. फिर चाहे वो कोई हो. 

वहीं, जब एक पत्रकार द्वारा प्रयागराज हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई का सवाल चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया तो वह बौखला गए और उन्होंने पत्रकार पर ही मुकदमा लिखवाने की बात कह डाली. उन्होंने कहा कि जब सीएम ने मेरा नाम लेकर कुछ नहीं कहा तो क्यों फर्जी बात की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: किससे मिलने जा रहे थे चंद्रशेखर आजाद, रोकने पर भीम आर्मी ने काटा बवाल? तोड़फोड़-आगजनी करने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन

Advertisement

आपको बता दें कि बीते रविवार को प्रयागराज के करछना तहसील के इसौटा गांव में भीम आर्मी प्रमुख और नागीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के दौरे को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रोक दिया था. जिसके बाद भीम आर्मी के लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस वाहनों पर पथराव कर दिया. कई गाड़ियां फूंक दी गईं. मामले में 50 से अधिक बवालियों को गिरफ्तार किया गया है. सैकड़ों लोगों पर एफआईआर हुई है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement