'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय...' 3 बच्चों को लेकर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदी मां, लेकिन...

चंदौली में एक मां अपने तीन बच्चों को लेकर तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गई. ट्रेन से कटकर महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई. लेकिन उसका 8 माह का बेटा चमत्कारी रूप से बाल-बाल बच गया. पुलिस ने फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, हादसे में बाल-बाल बचे मासूम को परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement
परिजनों को सौंपा 8 माह का मासूम. परिजनों को सौंपा 8 माह का मासूम.

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां अपने तीन बच्चों को लेकर तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गई. हादसे में महिला और उसकी दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 8 माह का मासूम चमत्कारी रूप से बाल-बाल बच गया.

दरअसल, ट्रेन का धक्का लगने के बाद अपनी मां की गोद से छिटक कर यह मासूम रेलवे ट्रैक के बीच गिर गया था. जब ट्रेन वहां से गुजर गई तो पाया कि बच्चे को खरोच तक नहीं आई है.

Advertisement

उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुगलसराय पुलिस ने मां और दोनों बेटियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग और पारिवारिक कलर वजह बताई जा रही है.

महिला का चल रहा था किसी और युवक के साथ अफेयर
जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव की मंजू देवी की शादी वाराणसी के चितईपुर में हुई थी.

जिसके बाद उसे दो बेटियां और एक बेटा हुआ. बताया जा रहा है कि मंजू देवी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर पिछले कई दिनों से उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था.

विवाद इतना आगे बढ़ गया था कि मामला वाराणसी कि पुलिस तक भी पहुंच चुका था. रविवार की दोपहर वाराणसी के चितईपुर इलाके में स्थित पुलिस चौकी पर इस विवाद को लेकर पंचायत भी हो रही थी. बताया जाता है कि उसी दौरान यह महिला वहां से निकल गई और चंदौली आ गई.

Advertisement

इसके बाद महिला अपने बच्चों के साथ मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाराणसी-मुगलसराय रेलवे ट्रैक पर पहुंची. फिर अपने बच्चों को लेकर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूद गई.

रेलवे ट्रैक के बीच में गिर गया था मासूम
ट्रेन की चपेट में आने से मंजू और उसकी दो बेटियों की तो मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन उसकी गोद में मौजूद 8 साल का मासूम बच्चा ट्रेन का झटका लगने से छिटक कर रेलवे ट्रैक के बीच गिर गया.

लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए कि पूरी ट्रेन इस मासूम बच्चे के ऊपर से गुजर गई. फिर भी इस बच्चे को एक खरोच तक नहीं आई. उधर जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली मुगलसराय कोतवाली सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पड़े बच्चे को भी बरामद कर लिया और बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया. उधर पुलिस ने मंजू देवी और रूप की दोनों बेटियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement