चंदौली: टेंपो लेकर बारात में घुस गया सिरफिरा, मच गई भगदड़, 5 लोग घायल

आरोपी धर्मेंद्र यादव उस वक्त नशे में था और किसी बात को लेकर उसकी बारातियों से कहासुनी हो गई थी. जिससे नाराज होकर वह गुस्से में टेंपो ट्रैवलर लेकर आया और पंडाल पर चढ़ाते हुए आगे जाकर दीवार से टकरा गया. इस घटना में लोगों को चोट तो आई है साथ ही घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. 

Advertisement
घटना के बाद मौके पर पहुंची चंदौली पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची चंदौली पुलिस

उदय गुप्ता

  • चंदौली ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर में शादी के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक ने बारातियों पर टेंपो ट्रैवलर चढ़ा दिया, जिसकी वजह से पांच लोग घायल हो गए. ये घटना शनिवार की रात की है. 

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवक का नशे में था. इस मामले में बारातियों की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 173 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल को चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर की रहने वाले राजनाथ यादव की बेटी की शादी थी. रात के करीब 11:00 बज रहे थे और शादी की रस्में चल रही थीं. वहीं, दूसरी तरफ बारातियों के लिए लगाए गए पंडाल में बाराती बैठे थे. 

इसी दौरान गांव का ही रहने वाला धर्मेंद्र यादव बहुत तेजी के साथ टेंपो ट्रैवलर चलाते हुए आया. जब तक पंडाल में बैठे लोग कुछ समझ पाते तब तक धर्मेंद्र टेंपो ट्रैवलर बारातियों के ऊपर चढ़ाते हुए आगे निकल गया और सामने की दीवार से टकरा गया. इस घटना में बारात पक्ष के दो लोग और लड़की पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उधर, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र यादव गांव का ही रहने वाला है जो उस वक्त नशे में था और किसी बात को लेकर उसकी बारातियों से कहासुनी हो गई थी. जिससे नाराज होकर वह गुस्से में टेंपो ट्रैवलर लेकर आया और पंडाल पर चढ़ाते हुए आगे जाकर दीवार से टकरा गया. इस घटना में लोगों को चोट तो आई ही है साथ ही घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. 

Advertisement

घटना के बाद बारात में अफरा तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल, लड़की के पिता ने धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement