यूपी पुलिस का कारनामा, बुलंदशहर में बीच बाजार रोकी कार, युवक को फंसाने के लिए रख दी पिस्तौल, Video

बुलंदशहर से एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक की कार को रोककर पुलिसकर्मियों ने पिस्तौल रख दिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
कार में पिस्तौल रखकर युवक को गिरफ्तार करने के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित कार में पिस्तौल रखकर युवक को गिरफ्तार करने के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

aajtak.in

  • बुलंदशहर,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक युवक को झूठे मामले में फंसाने के लिए उसकी कार में पिस्तौल रखने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक युवक अमित के पिता दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि 21 जुलाई को उनका बेटा एक समारोह से लौट रहा था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने बाजार में उसकी कार रोक ली और जबरन उसमें पिस्तौल रख दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेज दिया.

Advertisement

वायरल वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई

यह पूरी घटना बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में हुई. इस घटना का एक कथित वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है. जिसमें पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से हथियार निकालकर कार में रखते नजर आ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सभी पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के निलंबित AIG ने IRS दामाद की ली जान, कोर्ट परिसर में मारी गोली

मामले में प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबल निलंबित

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (अपराध) राकेश कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि शिकारपुर के थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे दो होमगार्डों के संबंध में एक अलग रिपोर्ट भेजी जा रही है.

Advertisement

पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद पूरे मामले की जांच भी करवाई जाएगी. इसके बाद जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी. आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भी गुस्सा था. 

घटना को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा

इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने सरकार पर हमला बोला है. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की यूपी की बुलंदशहर पुलिस का कारनामा देखिए...बाइक से सफेद पोटली में लिपटा तमंचा निकाला और कार में रख दिया,फिर कार मालिक दलित व्यक्ति अमित को जेल भेज दिया.

यूपी में पुलिस सीएम योगी के इशारे पर किस तरह से दलितों, पिछड़ों और विपक्षियों को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने का काम कर रही है ये इस घटना से भी स्पष्ट हो रहा. सीएम योगी यूपी में सरकार नहीं जंगलराज चला रहे हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement