चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के निलंबित AIG ने IRS दामाद की ली जान, कोर्ट परिसर में मारी गोली

पंजाब पुलिस के निलंबित एआईजी मलविंदर एस सिद्धू ने जमीन विवाद के चलते अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय दोनों पक्ष कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक आईआरएस अधिकारी था और दोनों पक्षों को मोहाली में कोई जमीन विवाद चल रहा था, जो कोर्ट में विचारधीन है.

Advertisement
चंडीगढ़ की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर) चंडीगढ़ की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

चंडीगढ़ जिला कोर्ट में शनिवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कारण, यहां पंजाब पुलिस के निलंबित एआईजी मलविंदर एस सिद्धू ने जमीन विवाद के चलते अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय दोनों पक्ष कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक आईआरएस अधिकारी था और दोनों पक्षों को मोहाली में कोई जमीन विवाद चल रहा था, जो कोर्ट में विचारधीन है.

Advertisement

चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया, "हमें आज दोपहर करीब 2 बजे जिला कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में गोलीबारी की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पीड़ित का नाम हरप्रीत सिंह है और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. कथित आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस हिरासत में ले लिया गया तथा उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया."

एसएसपी ने बताया कि कथित आरोपी पंजाब पुलिस का सेवानिवृत्त एआईजी मलविंदर सिंह है. एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की जा रही है. हम प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रहे हैं. यह जांच की जा रही है कि कथित आरोपी किस गेट से न्यायालय में दाखिल हुआ. हमने उसके पास से .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है और हमें 4 चलाई गई गोलियां तथा 3 अप्रयुक्त गोलियां बरामद हुई हैं. दोनों परिवारों के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही थी तथा आज मीडिएशन सेंटर में चौथी बैठक थी. आगे की जांच की जा रही है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement