'जीवन में उतार-चढ़ाव होता रहता है, अपना गम-शिकवा शेयर किया', CM योगी से मुलाकात पर बोले बृजभूषण

सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उनके बीच क्या बात हुई. बृजभूषण के मुताबिक, वो 31 महीने बाद योगी से मिले. हालांकि, इसमें कुछ भी पॉलिटिकल नहीं था.

Advertisement
बृजभूषण शरण सिंह और सीएम योगी (File Photo- ITG)  बृजभूषण शरण सिंह और सीएम योगी (File Photo- ITG)

कुमार अभिषेक

  • गोंडा ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उनके बीच क्या बात हुई. बृजभूषण के मुताबिक, वो 31 महीने बाद योगी से मिले. इसमें कुछ भी पॉलिटिकल नहीं था. बस अपना गम-शिकवा शेयर किया. वैसे भी मेरे मुख्यमंत्री से 56 साल से संबंध हैं. 

Advertisement

मीडिया से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- जीवन में उतार चढ़ाव होता रहता है. करीब 31 महीने बाद योगी जी से मिला हूं. 2023 जनवरी में मुझपर आरोप लगा था तब से सीएम से कोई बात नहीं हुई थी. जब मुझपर आरोप लगा था तभी तय कर लिया था कि ये लड़ाई मेरी है और मैं ही इसे लडूंगा. 

बृजभूषण ने आगे कहा कि जनवरी 2023 में सीएम का कार्यक्रम रद्द हुआ था, तब से मैं उनसे दूर हुआ. मैंने तभी कहा था जब वो बुलायेंगे तो ही मिलने जायेंगे, अब जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं मिलने पहुंच गया. आप कह सकते हैं मुलाकात में परिवार के दो लोगों ने अपना गम-शिकवा शेयर किया, इसमें कुछ भी पॉलिटिकल नहीं है. 

गौरतलब है कि बृजभूषण और योगी की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है, मगर सियासी गलियारों में इसे एक बड़े राजनीतिक डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. पूर्वांचल की राजनीति और 2027 के चुनावी समीकरणों के लिहाज से ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी की सियासत में बड़ी खबर... CM योगी से मिले बृजभूषण शरण सिंह, करीब आधे घंटे हुई बात, खत्म होगी सियासी दूरी?

कहा जा रहा है कि यह मुलाकात दोनों नेताओं के बीच काफी टाइम से बंद संवाद को फिर जारी कर सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों को करीब लाने की कोशिश केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर हुई है. ताकि, 2027 के चुनाव में पार्टी में एकजुटता का संदेश जाए. 

मालूम हो कि बृजभूषण बीजेपी के कई बार के सांसद रहे हैं. साथ ही डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राम मंदिर आंदोलन में भी उनकी सक्रिय भूमिका थी. महिला पहलवानों के आरोपों के बाद बीते लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था. हालांकि, उनके बेटे करण भूषण को टिकट मिल गया था और करण चुनाव जीत भी गए थे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह की 'विजय परेड'... 60 से अधिक गाड़ियों का काफिला, उमड़ा समर्थकों का हुजूम 

बृजभूषण के एक बेटे- प्रतीक भूषण गोंडा सदर से बीजेपी के विधायक हैं. दूसरे बेटे- करण भूषण कैसरंगज से बीजेपी के सांसद हैं. दोनों ही अक्सर सीएम योगी से मिलते रहते हैं. सीएम भी उन्हें तवज्जो देते हैं.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement