ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक लड़की की सड़क हादसे में मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने घटना की जांच में पाया कि लड़की की मौत सड़क हादसा नहीं था, बल्कि उसके प्रेमी ने पूरी प्लानिंग के तहत स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर में 16 जनवरी को 22 साल की काजल नाम की लड़की की मौत हो गई थी. परिजनों ने 18 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी थी. इसे सड़क हादसा मानकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, लेकिन जब जांच पड़ताल की गई तो कुछ अन्य तथ्य सामने आए. इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से तफ्तीश की. इस दौरान पुलिस को हादसे से जुड़ी स्कॉर्पियो के बारे में पता चला. इस दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ.
तफ्तीश में पता चला कि लड़की की मौत सड़क हादसा नहीं थी, बल्कि जानबूझकर उसे स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया था. इस मामले में ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि काजल की हत्या के मामले में उसके प्रेमी शिव पांडे और शिव की पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया है. शिव पांडे सुल्तानपुर का रहने वाला है. इसी के साथ वह स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है, जिससे काजल को टक्कर मारी गई थी. काजल और शिव पांडे बीते एक साल से रिलेशन में थे, जो पति-पत्नी की तरह रह रहे थे.
यह भी पढ़ें: Kerala: घर में घुसकर बॉयफ्रेंड ने किया रेप, गंभीर हालत में छोड़कर भागा, इलाज के दौरान गर्लफ्रेंड की मौत
आरोपी शिव पांडे पहले से शादीशुदा था. उसने काजल के साथ रिलेशन की भनक अपनी पत्नी प्रतिमा को नहीं लगने दी. करीब दो महीने पहले शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा और प्रेमिका काजल को एक दूसरे के बारे में पता चल गया. इसके बाद आरोपी की पत्नी और आरोपी के बीच झगड़ा होने लगा. इसके बाद जब शिव पांडे काजल से मिला तो काजल ने उसकी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा और स्कॉर्पियो बेचकर उसमें से भी हिस्सा लेने के लिए दबाव बनाया. यह बात शिव पांडे ने अपनी पत्नी को बताई कि काजल प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही है.
इसके बाद पति-पत्नी ने काजल के लिए साजिश रची कि उसे कहीं बुलाकर एक्सीडेंट करके मार देंगे. इसी को लेकर 16 जनवरी को शिव पांडे ने काजल को कॉल करके तुगलपुर में बुलाया. जब काजल पहुंची तो शिव ने स्कॉर्पियो को तेजी से चलाते हुए काजल को कुचल दिया, उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. अब इस मामले में पुलिस ने सड़क हादसे के केस को हत्या में बदलकर आरोपी शिव पांडे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
अरुण त्यागी