बिजनौर: रेप के आरोपी का एनकाउंटर, ट्यूशन जाते समय छात्रा से की थी दरिंदगी

बिजनौर में छात्रा से रेप करने वाले ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है. फिलहाल आरोपी ई-रिक्शा चालक का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
छात्रा से रेप के आरोपी का एनकाउंटर. (Photo: Representational ) छात्रा से रेप के आरोपी का एनकाउंटर. (Photo: Representational )

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

बिजनौर में ई-रिक्शा में बैठकर ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से ई रिक्शा चालक ने जंगल में ले जाकर रेप किया और उसके बाद फरार हो गया. पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को ई-रिक्शा चालक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ई-रिक्शा चालक के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने रिक्शा चालक के पास से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की है. फिलहाल उसे एक अस्पताल में इलाज क लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement

एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार 28 मई को मंडावली थाना क्षेत्र में एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया था. इस घटना को एक ई-रिक्शा चालक ने ही अंजाम दिया था. छात्रा इसी ई-रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. रास्ते में ई-रिक्शा चालक ने छात्रा से बैटरी खराब होने की बात कहते हुए बैटरी बदलने के बहाने उसको एक गांव में लेकर गया. वहां ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसको वहीं छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद किसी तरह युवती ने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में एनकाउंटर... गोली लगने से घायल हुआ सीतापुर का वांछित बदमाश, लूट-हत्या में दर्ज हैं 17 मुकदमे

परिजन मौके पर पहुंचे और और छात्रा को लेकर थाने पहुंचे. जहां परिजनों ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी. काफी तलाश करने के बाद भी रिक्शा चालक का पता नहीं लगा. देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि रिक्शा चालक मोटर साइकिल से सबलगढ़ होते हुए भागूवाला की तरफ जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और उसे रोकने का प्रयास किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 8 साल में यूपी पुलिस... एनकाउंटर में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में मेरठ टॉप

इसी दौरान उसकी मोटर साइकिल फिसल गई और वह गिर गया. गिरते ही उसने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई. जिसमें एक गोली आरोपी रिक्शा चालक के पैर में लगी. घायल होने पर पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद की है. पूछताछ में आरोपी रिक्शा चालक ने अपना नाम अरुण कुमार गांव विजयपुर बताया है. फिलहाल पुलिस हिरासत में रखकर उसका अस्पताल में उपचार करा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement