बुर्का पहनकर डॉक्टर के घर में घुसा कंपाउंडर, चाकू दिखाकर कैश और मोबाइल लूटा, DVR भी ले गया

यूपी के बिजनौर (Bijnor) में डॉक्टर के घर में बुर्का पहनकर कंपाउंडर घुस गया. उसके साथ एक अन्य युवक भी शामिल था. इसके बाद चाकू दिखाकर कैश और मोबाइल लूट लिया. इसी के साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल ले गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (Bijnor) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां सचिन नाम का एक कंपाउंडर अपने ही डॉक्टर डॉ. आनंद गहलोत के घर में बुर्का पहनकर घुस गया. सचिन के साथ गौतम वैद्य नाम का युवक भी था. सचिन ने चाकू दिखाकर डॉक्टर को डराया-धमकाया और 25 हजार रुपये व मोबाइल ले लिया. इसके बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना 5 अप्रैल 2024 की है. लूट की घटना के बाद डॉक्टर आनंद के परिजनों ने नगीना पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से 2 बाइक, एक चाकू और 10,350 रुपये बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: झारखंड: घर में घुसकर मारी थी युवक को गोली, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने जब पूछताछ की तो कंपाउंडर सचिन कुमार ने बताया कि मैं करीब 9 साल से डॉ. आनंद गहलोत के पास काम कर रहा हूं. उनके घर का पूरा काम देखता हूं. डॉक्टर की कितनी फीस होती है, इससे उनकी कितनी कमाई, इसकी मुझे पूरी जानकारी थी. मेरा अनुमान था कि डॉक्टर साहब के पास करीब 50-60 लाख के करीब रुपये होंगे. 

Advertisement

इसी को लेकर चार अप्रैल को बुर्का पहना और अपने साथी के साथ मिलकर बाइक से पहुंचा, लेकिन डॉ. अक्षय गहलोत के कारण मकसद पूरा नहीं हो सका. इसके बाद 5 अप्रैल को फिर से बिना नंबर प्लेट की बाइक से पहुंचा और डॉ आनंद गहलोत के घर में घुसकर चाकू के बल पर उनसे करीब 16500 रुपये कैश लूट लिया. अपनी पहचान छिपाने के लिए डॉ. आनंद गहलोत के घर से सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया था. पुलिस ने सचिन कुमार पुत्र टेकचंद के साथ ही गौतम वैद्य पुत्र राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement