UP: भदोही में चलती ट्रेन के आगे कूदने से युवक की मौत, युवती के दोनों पैर कटे

भदोही जिले में चलती ट्रेन के आगे कूदने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अपने दोनों पैर खो दिए. बताया जाता है कि दोनों परिवार के खिलाफ जाकर शादी करना चाहते थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • भदोही,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में चलती ट्रेन के आगे कूदने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अपने दोनों पैर खो दिए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. स्थानीय एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि रोहित कुमार यादव (28) और काजल गौतम (24), दोनों सोनहर महुआ पट्टी के रहने वाले थे. दोनों मंगलवार रात करीब 10 बजे भदोही-वाराणसी सीमा पर कंधिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूद गए.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से एसएचओ ने बताया कि दोनों को ऑटो-रिक्शा से उतरकर करीब 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक की ओर जाते देखा गया था. अधिकारी ने बताया कि गौतम को गंभीर हालत में भदोही के महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: UP: भदोही में दलित युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, प्रेम संबंध की वजह से हत्या की आशंका

वहीं, काजल गौतम को बाद में वाराणसी के बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारी ने बताया कि यादव एक विवाहित व्यक्ति है और उसके दो बच्चे हैं. वह गौतम के साथ करीब एक साल से रिश्ते में था और दोनों अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करना चाहते थे. 

यह भी पढ़ें: भदोही: युवक ने रची अपने अपहरण की फर्जी कहानी, पुलिस ने आरोपी को पुणे से किया गिरफ्तार

Advertisement

घटना से पहले भी कई बार दोनों को एक साथ देखा जा चुका था. जिसका दोनों के परिवार वालों ने विरोध भी किया था. इसको लेकर दोनों के परिवार वालों ने समझाया भी था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement