उत्तर प्रदेश के भदोही में एक 19 साल के दलित युवक शिवम कुमार सरोज का शव एक खेत से बरामद हुआ जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या उसके प्रेम संबंधों की वजह से की गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि शिवम कुमार सरोज औराई थाना क्षेत्र के सियूर गांव का रहने वाला था. वह रविवार को एक शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा.
प्रेम संबंध में हत्या की आशंका
सोमवार सुबह ग्रामीणों को उसका शव खेत में पड़ा मिला, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी राम सरिख गौतम ने बताया कि युवक के सिर पर किसी भारी सामान से वार किया गया था. घटनास्थल से एक खून से सना हुआ पत्थर भी बरामद किया गया है, जिससे साफ है कि युवक की हत्या उसी पत्थर से की गई है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि शिवम का एक लड़की से प्रेम संबंध था, और हाल ही में दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था. यह भी आशंका है कि इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई हो. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और प्रेम प्रसंग की पुष्टि के लिए उससे संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है.
शिवम के पिता नंदलाल सरोज की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
aajtak.in