UP: दोस्त की पत्नी पर गलत नजर... फिर ईंट मारकर हत्या, तीन महीने बाद कुएं से बरामद हुआ सड़ा-गला शव

भदोही के मदनपुर गांव में दोस्त की पत्नी पर गलत नजर डालना एक युवक को भारी पड़ गया. गुस्साए पति ने ईंट से सिर पर वार कर दोस्त की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. तीन महीने बाद शव मिलने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पति नेबू लाल को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महेश जायसवाल (भदोही)

  • भदोही ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी पर गलत नजर डालने से नाराज एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. तीन महीने बाद जब कुएं से शव बरामद हुआ तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव का है. यहां रहने वाले मुकेश बिंद 30 दिसंबर 2024 को अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो 20 जनवरी 2025 को गोपीगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया.

Advertisement

तीन महीने बाद कुएं से मिला शव

परिजनों को गांव के ही नेबू लाल पर शक था. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया लेकिन सबूत न मिलने पर छोड़ दिया गया. दो दिन पहले गांव के ही एक कुएं से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब कुएं की सफाई कराई गई तो अंदर से मुकेश बिंद का शव मिला.

इसके बाद पुलिस ने नेबू लाल को फिर से हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में नेबू लाल ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि घटना वाले दिन दोनों शराब के नशे में थे और मुकेश ने उसकी पत्नी को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इसी बात से गुस्से में आकर उसने ईंट से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement