VIDEO: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरे पिता तो बचाने कूद गईं बेटियां, जानिए फिर...

बस्ती रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जैसे ही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन आई, वैसे ही लोग चढ़ने लगे. इस दौरान एक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया. जिससे वह नीचे गिर गया. उसे गिरता देख उसकी बेटियां भी नीचे कूद गईं.

Advertisement
ट्रेन से गिरे पिता को बचाने के लिए कूद गईं बेटियां. (Photo: Santosh Singh/ITG) ट्रेन से गिरे पिता को बचाने के लिए कूद गईं बेटियां. (Photo: Santosh Singh/ITG)

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 26 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर एक बड़ी घटना होते-होते रह गई. जिसमें एक नहीं बल्कि तीन यात्रियों की जान जा सकती थी. लेकिन जीआरपी पुलिस की तत्परता से तीनों की जान जाते-जाते बच गई. दरअसल हुआ यूं कि एक यात्री ट्रेन पर चढ़ ही रहा था कि सामान भारी होने की वजह से वो अपना संतुलन खो बैठा और पैर फिसलने की वजह से प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच में आ गया.

Advertisement

इतने में ही ट्रेन चल दी. पिता को गिरते देख उसकी दो बेटियां बचाने के लिए हड़बड़ी में कूद पड़ीं. घटना जैसे ही हुई जीआरपी प्रभारी ने अपने सिपाहियों के साथ तत्परता दिखाते हुए तीनों को खींचकर चलती ट्रेन से अपनी ओर खींच लिया. जिससे तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गए.

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से गिरा बेटा तो घबराई महिला, बेटी को गोद में लेकर खुद भी कूदी

पिता को बचाने के लिए कूद गईं थीं बेटियां

जीआरपी प्रभारी पंकज यादव ने बताया कि प्लेटफॉर्म एक पर सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन आते ही लोग चढ़ने लगे. इस दौरान ओमप्रकाश त्रिपाठी नाम के यात्री भी अपने दो बेटियों के साथ ट्रेन में चढ़ने लगे. ट्रेन में पहले उनकी बेटियां चढ़ी और उसके बाद जैसे ही वो सामान के साथ ट्रेन में चढ़े तो अपना संतुलन खो बैठे. इतने में ही ट्रेन चल दी, पिता को गिरता देख दोनों बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में ट्रेन से कूद गईं. 

Advertisement

सिपाहियों की मदद से तीनों को बचा लिया गया. इसके बाद ट्रेन को फिर एक बार रुकवाया गया और यात्रियों को सकुशल ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement