चलती ट्रेन से गिरा बेटा तो घबराई महिला, बेटी को गोद में लेकर खुद भी कूदी

एक महिला अपनी बेटी को गोद में लिए हुए अपने बेटे को बचाने के लिए बुधवार शाम को चलती ट्रेन से कूद गई, जो ट्रेन से गिर गया था. तीनों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. घटना उत्तर प्रदेश के बीसलपुर की है.

Advertisement
बेटे को बचानै के लिए बेटी को लेकर ट्रेन से कूदी महिला (फाइल फोटो) बेटे को बचानै के लिए बेटी को लेकर ट्रेन से कूदी महिला (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पीलीभीत,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

कई बार लोग किसी दुर्घटना को रोकने की कोशिश में भूल कर बैठते हैं और हादसा अधिक बड़ा हो जाता है. हाल में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक महिला अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी बच्ची को को गोद में लिए हुए चलती ट्रेन से कूद गई.

पुलिस ने बताया कि एक महिला अपनी बेटी को गोद में लिए हुए अपने बेटे को बचाने के लिए बुधवार शाम को चलती ट्रेन से कूद गई, जो ट्रेन से गिर गया था. बीसलपुर पुलिस थाना प्रभारी संजीव शुक्ला ने कहा कि यह घटना तब हुई जब सत्यवती अपने 9 साल के बेटे निखिल और 5 साल की बेटी सेजल के साथ बीसलपुर से शाहजहांपुर की ओर ट्रेन से जा रही थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के अनुसार उन्होंने कहा,'जैसे ही ट्रेन चीनी मिल के पास एक गेट पर पहुंची, कोच के गेट पर खड़े निखिल ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रेन के नीचे गिर गया. यह देखकर घबराई सत्यवती अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने के लिए अपनी बेटी को गोद में लेकर चलती ट्रेन से कूद गई.' नतीजा ये हुआ कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि, घटना में किसी की जान नहीं गई है.

उन्होंने बताया कि तीनों को बीसलपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें आगे के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करने से पहले प्राथमिक उपचार दिया गया. शुक्ला ने कहा कि पुलिस बाद में कानूनी कार्यवाही के लिए घटनास्थल पर पहुंची.

बता दें कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेन के आसपास जरा सी लापरवाही के चलते ऐसी कई घटनाएं सामने आती है. दो दिन पहले ही कानपुर में एक रेलवे पुलिसकर्मी ने अपनी सतर्कता से महिला की जान बचा ली.दरअसल महिला तो ट्रेन में चढ़ गई थी, लेकिन बच्चे ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए थे.बच्चों का इंतजार करते हुए महिला चलती ट्रेन से उतरने लगी और वो ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच आ गई. रेलवे स्टेशन पर महिला को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement