यूपी के बाराबंकी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ज्यादा और जल्दी पैसे कमाने के लालच में पढ़े-लिखे दो युवा चोर बन गए. पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों युवा डिप्लोमा होल्डर्स हैं और ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में वह काफी पैसा बर्बाद कर चुके थे.
पुलिस ने बताया कि इन युवकों के पिता ने धान की फसल लगाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए दिए थे. मगर, ये बीज और खेती के काम का पैसा लेकर महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप के चक्कर में फंस गए और सारे रुपये गंवा बैठे.
नुकसान होने के बाद घरवालों को पैसा का हिसाब कैसे दें? इस बात को लेकर जब चिंता हुई, तो तुरंत पैसे कमाने के लिए एक ट्रैक्टर चोरी कर लिया. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान इन दोनों युवकों से जब शक के आधार पर पूछताछ की, तो दोनों ने सारा राज पुलिस के सामने कबूल दिया.
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अभिषेक और मनीष डिप्लोमा होल्डर हैं. इनके पिता ने धान लगाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए दिए थे. मगर, ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंस कर इन लोगों ने उस पैसे को गंवा दिया. इसके बाद उस पैसे की रिकवरी के लिए ये लोग चोर बन गए और ट्रैक्टर चोरी कर लिया. पुलिस छानबीन में घटना का खुलासा हुआ. मामले में कोठी थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बच्चों पर नजर रखें परिजन- अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि हमारी आम जनता से अपील है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल ऑनलाइन गेमिंग में काफी फ्रॉड हो रहे हैं, जिनसे बचने की जरूरत है. इसमें फंसकर बच्चे बिगड़ जाते हैं.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा