उत्तर प्रदेश के बांदा में शर्मनाक मामला सामने आया है. मॉर्चुरी (mortuary) में रखी लड़की की लाश (dead body) से नाक और कान की सोने की बाली (gold earings) चोरी हो गईं. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए प्रक्रिया शुरू की. परिजनों ने इस मामले में पुलिस और जिला अस्पताल के सीएमएस से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल सीएमएस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए हैं.
सीएमएस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि किसी बाहरी अराजक तत्व ने ऐसा किया है, क्योंकि ताला बंद था. चाबी हमारे स्टाफ के पास थी. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, चिल्ला थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हुई थी. परिजनों ने बताया कि शव अस्पताल प्रशासन ने मॉर्च्युरी में रखवा दिया था. मॉर्च्युरी में रखे शव से कान की बाली और नाक की कील कोई चोरी कर ले गया. जब पुलिस कानूनी कार्रवाई करने पहुची तो शव के ये गहने गायब थे. यह देख परिजन हैरान रह गए.
इस मामले में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा को लेकर सवाल किए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया और कार्रवाई की बात कही.
घटना को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस ने क्या बताया?
जिला अस्पताल के CMS डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि एक लड़की की हादसे में मौत हुई थी, जिसका शव पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में जिला अस्पताल के पीछे मॉर्च्युरी में रखवाया गया था. कुछ देर बाद पुलिस पंचनामा भरने के लिए पहुंची थी.
परिजन बता रहे हैं कि डेडबॉडी से उसके नाक और कान की जो भी चीजें पहने थी, वह नहीं हैं. मॉर्च्युरी का ताला बंद था. चाबी भी हमारे स्टाफ के पास थी. सफोकेशन के लिए खिड़की लगी है, जिससे किसी बाहरी तत्व ने तोड़कर यह घटना कारित की है, ऐसा देखने से लग रहा है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ गुप्ता