'खुद तो डूबे ही, अब दूसरों को...', अश्लील वीडियो पर बलिया के बब्बन सिंह रघुवंशी की सफाई पर BJP विधायक केतकी सिंह का रिएक्शन

बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने स्थानीय विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर साजिशन उनके वीडियो को वायरल करवाने का आरोप लगाया है. जिसपर अब 'आजतक' से बातचीत में केतकी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement
बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह

आशीष श्रीवास्तव

  • बलिया ,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया के बीजेपी नेता और सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं. बवाल मचने पर बब्बन सिंह ने सफाई दी है साथ ही स्थानीय विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर साजिशन वीडियो को वायरल करवाने का आरोप लगाया है. जिसपर अब 'आजतक' से बातचीत में केतकी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

बकौल बीजेपी विधायक केतकी सिंह- वो (बब्बन सिंह) मेरे पिता की उम्र के हैं. मुझे वीडियो पर प्रतिक्रिया देने में भी हिचक महसूस हो रही है. वीडियो इतना अश्लील बताया जा रहा है कि उसे देखने की हिम्मत नहीं हुई. लेकिन जिस प्रकार की लोग बात कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि किसी से जबरन या साजिशन ऐसा काम नहीं करवाया जा सकता है. वह स्वयं ही अपने विवेक से कर रहे हैं. 

केतकी सिंह ने बब्बन सिंह रघुवंशी के आरोपों पर कहा कि आप एक सम्मानित पद पर हैं, सामने 50 लोग वीडियो बना रहे हैं, आपको इतना तो लिहाज होना चाहिए. रही बात चुनाव और टिकट की तो ये काम पार्टी आलाकमान का है, वही ग्राउंड रिपोर्ट देखेगी और आगे उसपर निर्णय लेगी. न मेरे पास टिकट बांटने का अधिकार है और न उनके पास. 

Advertisement

वहीं, बब्बन सिंह द्वारा मंत्री दयाशंकर सिंह को रिश्तेदार बताए जाने पर विधायक केतकी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरीके का काम करने वाला व्यक्ति मंत्री जी का रिश्तेदार हो सकता है. खुद तो बदनाम हुए ही अब मंत्री जी का नाम क्यों ले रहे हैं. खुद तो डूब चुके हैं, दूसरों को क्यों ले डूबने पर आमादा हैं. 

बब्बन सिंह रघुवंशी ने सफाई में कही थी ये बात 

वायरल वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए बब्बन सिंह ने दावा किया है कि इसे एक साजिश के तहत वायरल किया गया है ताकि उनकी छवि खराब की जा सके. उन्होंने कहा, 'करीब एक महीने पहले मैं बिहार में एक बारात में गया था. उस बारात में बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के पति भी मौजूद थे. यह पूरा मामला उनकी साजिश है.'

बब्बन सिंह ने आगे कहा कि वह प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के रिश्तेदार हैं और वर्ष 1993 में बांसडीह विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह आगामी चुनाव के लिए टिकट के दावेदार हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसमें केतकी सिंह और उनके पति शामिल हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement