'घर की बेटी के साथ...' भांजे को ऐसे हाल में देखा तो मामा- मामी ने कर दी हत्या, बोरे में मिली लाश

बहराइच में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को अपने 22 साल के भांजे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अपने भतीजे को अपने परिवार की एक लड़की के साथ 'आपत्तिजनक स्थिति' में पाया था और संभवत: इसी से गुस्साकर वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (ai image) सांकेतिक तस्वीर (ai image)

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को अपने 22 साल के भांजे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने अपने भतीजे को अपने परिवार की एक लड़की के साथ 'आपत्तिजनक स्थिति' में पाया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भानु प्रताप उर्फ ​​सुधीर का शव 29 मार्च को धर्मनपुर गांव के बाहर एक स्कूल के पास एक बोरे में मिला था, जिसके गले में रस्सी बंधी हुई थी.
 
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि जिले के औराही गांव का निवासी भानु अपने मामा चेतराम गौतम से मिलने धर्मनपुर गया था, तभी यह कथित घटना घटी. एएसपी ने बताया कि भानु के पिता ने चेतराम और उसके परिवार पर कथित हत्या का आरोप लगाया है. तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल, गवाहों के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के विश्लेषण से पुलिस की जांच में पता चला कि चेतराम और उसकी पत्नी सुंदरी देवी ही अपराधी हैं.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया, 'कथित तौर पर दंपत्ति ने यह कदम तब उठाया जब उन्होंने भानु को उनके परिवार की एक छोटी लड़की के साथ 'आपत्तिजनक स्थिति' में देख लिया था.' उन्होंने बताया 'पूछताछ के दौरान, आरोपी (दंपत्ति) ने अपराध कबूल कर लिया. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने भानु के शव को एक बोरे में भर दिया था. साथ ही जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए उसके गले में रस्सी बांध दी और उसे एक सरकारी स्कूल के पास फेंक दिया. वे शव को मोटरसाइकिल पर ले गए थे.'

एएसपी तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने गहन जांच की और गुरुवार को दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement