दूध लेकर जा रहा टैंकर पलटा... लूटने के लिए बर्तन लेकर टूट पड़े ग्रामीण- Video

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब दूध से लबालब एक टैंकर पलट गया. यहां जैसे ही गांव वालों को दूध टैंकर पलटने की भनक लगी, लोग बाल्टी, डिब्बे, गैलन और जो भी बर्तन हाथ आया लेकर पहुंच गए.

Advertisement
बागपत में दूध लूटने का वीडियो वायरल बागपत में दूध लूटने का वीडियो वायरल

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब दूध से लबालब एक टैंकर पलट गया. यहां जैसे ही गांव वालों को दूध टैंकर पलटने की भनक लगी, लोग बाल्टी, डिब्बे, गैलन और जो भी बर्तन हाथ आया लेकर मौके पर टूट पड़े. क्या बच्चे, बूढ़े, महिलाएं-हर कोई दूध की ‘लूट’ में शामिल हो गया.

Advertisement

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग दूध के टैंकर में बर्तन डुबो-डुबोकर भर रहे हैं. कई लोग तो लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे. यह हादसा मुज़फ्फरनगर से बागपत आने के दौरान हुआ औरे एक  मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. 

यह भी पढ़ें: अमेठी में रिफाइंड से लदा टैंकर पलटा, तेल लूटने की मची होड़, कीचड़ से भी छान–छानकर बर्तनों में भर ले गए ग्रामीण

टैंकर चालक के भाई ने बताया कि मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा गया, जिससे टैंकर पलट गया और ड्राइवर घायल हो गया. हादसे के बाद लोग मदद करने के बजाय बाल्टी और अन्य बर्तन लेकर पहुंच गए व दूध लूटने लगे. पुलिस ने बताया कि दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ड्राइवर घायल हो गया. टैंकर पलटते ही आसपास के लोग दूध लूटने के लिए मौके पर बर्तन लेकर पहुंच गए और दूध लूटने लगे.

Advertisement

दूध लूटने के लिए जमा हो गई भारी भीड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूध लूटने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई है. लोग बाइक और साइकिल से दूध लूटने के लिए पहुंचे हैं. आलम यह है कि जिस जगह पर टैंकर पलटा है, वहां से लेकर सड़क पर कई मीटर तक लोगों की भीड़ एकत्रित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement