अमेठी में रिफाइंड से लदा टैंकर पलटा, तेल लूटने की मची होड़, कीचड़ से भी छान–छानकर बर्तनों में भर ले गए ग्रामीण

अमेठी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण खेत में फैले रिफाइंड तेल को बाल्टी, ड्रम, प्लास्टिक के डिब्बों आदि में भर रहे हैं. लोग कीचड़ से भी रिफाइंड तेल छान–छानकर बर्तनों में भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए.

Advertisement
अमेठी में रिफाइंड तेल का टैंकर का पलटा अमेठी में रिफाइंड तेल का टैंकर का पलटा

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण खेत में फैले रिफाइंड तेल को बाल्टी, ड्रम, प्लास्टिक के डिब्बों आदि में भर रहे हैं. लोग कीचड़ से भी रिफाइंड तेल छान–छानकर बर्तनों में भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को रोककर टैंकर को सीधा करने में जुट गई. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला कमरौली कोतवाली के नेशनल हाइवे के कठौरा के पास का है. यहां सुल्तानपुर से लखनऊ जा रहा रिफाइंड तेल से लदा टैंकर ओवर टेकिंग के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटने से रिफाइंड तेल खेतों में फैल गया. जिसके बाद ग्रामीणों में इस तेल को लूटने की होड़ मच गई. 

ग्रामीण बाल्टी सहित कई बर्तनों में रिफाइंड तेल भरकर ले गए. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग कीचड़ से भी रिफाइंड तेल छान–छानकर ले जा रहे हैं. 

इस हादसे में टैंकर चालक रामराज पुत्र राम मिलन निवासी हैदरगढ़, जिला बाराबंकी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

Advertisement

घटना को लेकर कमरौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि घायल ड्राइवर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ ग्रामीण तेल को बर्तनों में भरने लगे थे जिन्हें मौके से हटा दिया गया है. यातायात सामान्य है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement