UP: दूल्हे ने पेश की मिसाल, तिलक में मिले 21 लाख रुपये लौटाए- VIDEO

बागपत के एक दूल्हे ने मिसाल पेश की है और तिलक में दहेज के रूप में मिल रहे 21 लाख रुपये को लौटा दिया. युवक ने लड़की वालों से साफ कह दिया कि दहेज एक अभिशाप है, मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा.

Advertisement
दूल्हे ने तिलक में मिले 21 लाख रुपये वापस कर पेश की मिसाल.  (Photo: Screengrab) दूल्हे ने तिलक में मिले 21 लाख रुपये वापस कर पेश की मिसाल. (Photo: Screengrab)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 29 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बागपत के बड़ौत कस्बे के रहने वाले रक्षित राणा ने वह मिसाल पेश की है, जिस पर पूरे इलाके में आज चर्चा है. दिल्ली की दिव्या से उनकी शादी तय हुई थी. सगाई के मौके पर लड़की पक्ष की ओर से परंपरा के नाम पर 21 लाख रुपये का चेक ‘तिलक’ में दिया जा रहा था. लेकिन ठीक उसी समय रक्षित ने सबको चौंकाते हुए चेक वापस कर दिया. उन्होंने साफ़ कहा—“दहेज एक अभिशाप है, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता.” उनका यह कदम जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने सुना, पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा.

Advertisement

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग रक्षित की जमकर सराहना करने लगे. दरअसल रक्षित पेशे से फाइनेंस एक्सपर्ट हैं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में बेहतरीन पद पर काम करते हैं. इतनी अच्छी आर्थिक स्थिति के बावजूद उन्होंने दहेज लेने से इनकार कर यह साबित कर दिया कि समाज बदलने की शुरुआत खुद से की जाती है. 

यह भी पढ़ें: बिजनौर: छह महीने की दुल्हन की दर्दनाक मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

दूल्हे ने लिया सिर्फ 1 रुपये

सबसे खास बात उनके इस फैसले में परिवार ने भी पूरा साथ दिया. घरवालों ने खुले दिल से कहा, “इज़्ज़त और संस्कार दहेज से बड़े होते हैं.” आपने हमे बेटी दे दी वो बहुत है. हालांकि, इसके बाद भी लड़की के परिवार ने कहा कि वो 21 लाख रुपये उपहार में दे रहे हैं. इस पर लड़के पक्ष ने सिर्फ ये कहा कि अगर आप देना ही चाहते हैं तो सिर्फ 1 रुपये उपहार स्वरूप दे दीजिए. 

Advertisement

रक्षित के इस कदम ने न सिर्फ़ दो परिवारों के बीच भरोसा मज़बूत किया, बल्कि समाज को भी एक बड़ा संदेश दिया. रक्षित राणा ने कहा कि मैंने पहले ही सोच रखा था मुझे बिना दहेज शादी करनी है. क्योंकि दहेज सिस्टम मुझे अच्छा नहीं लगता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement