बागपत में सिपाही की गोली मारकर हत्या... सरकारी टीचर ने दिया वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश में बागपत के सुनहेड़ा गांव में रविवार शाम हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. यहां एक सरकारी टीचर ने छुट्टी पर घर आए यूपी पुलिस के सिपाही को बीच रास्ते गोली मार दी.

Advertisement
सरकारी टीचर ने की कांस्टेबल की हत्या सरकारी टीचर ने की कांस्टेबल की हत्या

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

उत्तर प्रदेश में बागपत के सुनहेड़ा गांव में रविवार शाम हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. यहां एक सरकारी टीचर ने छुट्टी पर घर आए यूपी पुलिस के सिपाही को बीच रास्ते गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि सरकारी टीचर ने उसे इसलिए गोली मारी, क्योंकि क्रिकेट को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हुआ था. साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप के चैट पर बहस भी हुई थी.

Advertisement

दरअसल सहारनपुर में तैनात सिपाही अजय कुमार अपने गांव बागपत के सुनहेड़ा आए थे. वह रविवार की शाम को टहल रहे थे. इस दौरान सरकारी स्कूल का अध्यापक मोहित रास्ते में घात लगाए बैठा था. जब उसने सिपाही अजय को देखा तो गोली मार दी. गोली लगते ही अजय सड़क पर गिर गए. आसपास के लोगों की नजर उन पर पड़ी तो लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: बागपत: ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटपाट करने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, हाईवे पर खौफ बन चुका था संदीप

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी मास्टर की तलाश शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि क्रिकेट को लेकर अजय का विवाद हुआ था. शाम को जब अजय बाहर निकले तो उन्हें गोली मार दी गई.

Advertisement

बागपत एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अजय यूपी पुलिस में सिपाही थे और सहारनपुर में तैनात थे. वे छुट्टी पर घर आए थे. उनकी एक मास्टर से क्रिकेट को लेकर बहस हो गई थी. जब वह बाहर टहलने के लिए निकले तो मास्टर ने उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement