बागेश्वर धाम जा रही कार कंटेनर से टकराई, स्टील कंपनी के मालिक समेत दो की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कार हापुड़ से बागेश्वर धाम जा रही थी.

Advertisement
एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत. (Representational image) एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • आगरा,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद टोल प्लाजा पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई. इससे स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Steel manufacturing unit) के मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि कार बागेश्वर धाम जा रही थी.

फतेहाबाद थाने के एसएचओ त्रिलोकी सिंह ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को फतेहाबाद टोल प्लाजा पर सुबह करीब 8 बजे हुई. कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक आगरा जा रहा था. टोल प्लाजा पार करने के बाद ट्रक कार से टकरा गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. उनकी पहचान 62 वर्षीय नवीन सिंघल और 65 वर्षीय अनिल गोयल के रूप में हुई है.

Advertisement

एसएचओ ने बताया कि हादसे में अंशुल मित्तल और श्रीनिवास घायल हैं. उन्हें सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिंघल एक प्रतिष्ठित स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के मालिक थे. गोयल स्टील इंडस्ट्री से जुड़े थे, वे उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आ रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मध्य प्रदेश के सीहोर में 5 श्रद्धालुओं को लोडिंग वाहन ने रौंदा

मध्यप्रदेश के सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम से कथा सुनकर लौट रहे 5 श्रद्धालुओं को लोडिंग वाहन ने रौंद दिया. इससे पांचों श्रद्धालुु गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 4 महिला एक पुरुष शामिल है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कथा सुनकर पैदल लौट रहे थे. उसी दौरान कुबेरेश्वर धाम के पास एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी. इससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

लोगों ने बताया कि यह घटना सीहोर-भोपाल मार्ग पर हुई है. यहां कुबेरेश्वर धाम के पास एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद दिया. घटना के बाद लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement