Badaun double murder case: आरोपी साजिद के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट, डीएम ने दिया आदेश

बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद पुलिस ने वारदात के तीन घंटे के अंदर ही आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया था. डीएम मनोज कुमार ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए हैं. डबल मर्डर में नामजद साजिद के भाई जावेद का अब तक कोई पता नहीं चला है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं.

Advertisement
बच्चों के साथ मां और आरोपी साजिद (फाइल फोटो) बच्चों के साथ मां और आरोपी साजिद (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव / संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद पुलिस ने वारदात के तीन घंटे के अंदर ही आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया था. डीएम मनोज कुमार ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए हैं. साथ ही डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट से जांच कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है. डबल मर्डर में नामजद साजिद के भाई जावेद का अब तक कोई पता नहीं चला है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं. जानकरी के मुताबिक मुठभेड़ में साजिद को तीन गोलियां लगी थी। दो गोली उसके सीने में लगी हैं और एक गोली उसके पेट में साइड में लगी है. 

Advertisement

बता दें कि 19 मार्च की शाम को मंडी समिति पुलिस चौकी के पास बाबा कॉलोनी में विनोद कुमार के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. उनके मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने साथी जावेद के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. 

ये भी पढ़ें- रिपोर्टर: बदायूं की घटना पर क्या कहेंगे? राम गोपाल यादव- BJP वाले हमेशा चुनाव के वक्त हिंसा करवाते हैं

इस जघन्य वारदात के कुछ घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. वहीं, दूसरा हत्यारोपी जावेद फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 'एनकाउंटर के लिए पुलिस को बधाई, लेकिन खुलासा जरूरी...', Budaun डबल मर्डर केस में शिवपाल यादव का बयान

Advertisement

मृतक बच्चों के पिता विनोद ने FIR में लिखवाया है कि साजिद और जावेद से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्हें नहीं पता कि दोनों ने उनके बच्चों की हत्या क्यों की. फिलहाल, एक आरोपी साजिद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. दूसरे आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है.

5 हजार रुपये उधार लेने गया था साजिद 

जानकारी के मुताबिक आरोपी साजिद अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर 5 हजार रुपये उधार लेने मृतक बच्चों की मां संगीता के पास गया था. जबकि उसकी पत्नी पूरी तरह से ठीक है. न तो वो अस्पताल में भर्ती है और ना ही गर्भवती है. वह पिछले 15 दिनों से अपने मायके में रह रही है. 

हत्या की जानकारी पत्नी को बुधवार सुबह हुई

साजिद की पत्नी पत्नी सना ने बताया कि उसकी साजिद से बीते बुधवार बात हुई थी. क्योंकि उसके पास फोन नहीं था और उसकी मां के फोन में बैलेंस नहीं था. साजिद ने मासूम बच्चों को क्यों मारा उसे नहीं पता. इन हत्याओं के बारे उससे सुबह पता चला. वहीं साजिद की सास मिस्कीन का कहना है कि साजिद ने यह बहुत गलत काम किया है. इससे उनकी बेटी की जिंदगी खराब हो गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement