UP News: ‘जिस शहर में आने से पहले अपनी अकड़ को लोग जेब में रख लेते हैं, महोदय जी बस हम उसी शहर से बिलॉन्ग करते हैं.’ इस डायलॉग के साथ एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. युवती हाथों में असलहा लेकर हाइवे पर लहराते हुए दिख रही है. यह मामला आजमगढ़ का है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वायरल वीडियो में युवती गले में दुपट्टा डाले गन लेकर लिप्सिंग कर रही है. पीछे से एक युवक की आवाज आ रही है. इस दौरान युवती एक कार के बोनट के ऊपर हाथ रखकर खड़ी थी.
यहां देखिए वीडियो...
वायरल वीडियो की इलाके में चर्चा
इसके बाद युवती डायलॉग खत्म होने पर पीछे की तरफ मुड़ जाती है और दबंग स्टाइल में आगे चलने लगती है. आगे साइन बोर्ड पर देवगांव और आजमगढ़ लिखा दिख रहा है. असलहा दिखाते हुए स्टाइल में अपनी पहचान भी बनाने की कोशिश करती दिख रही है. वीडियो वायरल होने के बाद इस युवती की चर्चा अब इलाके में जोरों पर है.
एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश
वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लिया है. एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल का कहना है कि एक युवती के वेपन लेकर प्रदर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसकी जांच देवगांव के इंस्पेक्टर को सौंपी गई है. वह पता करेंगे कि यह वीडियो कब का है और किसने बनाया है?
इसके अलावा क्या यह वेपन असली है या नहीं, इसका पता भी इंस्पेक्टर लगाएंगे. यदि यह हथियार असली पाया जाता है तो इसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हथियार के लाइसेंस को कैंसल करने की कार्रवाई भी की जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद युवती और यह वीडियो बनाने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
राजीव कुमार