आजमगढ़: '... ताकि बेटी की आत्मा को शांति मिले', CM योगी से मिलने के बाद छात्रा की मां ने क्या कहा? सांसद 'निरहुआ' भी थे साथ

Azamgarh News: आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. मीडिया से बात करते हुए मृतका की मां ने कहा कि हमारी बेटी तो वापस नहीं आ सकती लेकिन दोषियों को सजा जरूर मिले. ताकि बेटी की आत्मा को शांति मिल सके.

Advertisement
आजमगढ़: मृतका के परिजनों ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई आजमगढ़: मृतका के परिजनों ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई

aajtak.in

  • आजमगढ़ ,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

Azamgarh Shreya Tiwari Death Case: आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. हाल ही में पीड़ित परिवार ने सीएम से जनता दरबार में मिलकर अपनी पीड़ा बताई थी. आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने भी उनसे मुलाकात की.  

मीडिया से बात करते हुए मृतका की मां ने कहा कि हमारी बेटी तो वापस नहीं आ सकती लेकिन दोषियों को सजा जरूर मिले. ताकि बेटी की आत्मा को शांति मिल सके. उन्होंने आरोपी प्रिंसिपल और टीचर को कोर्ट से बेल मिलने पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों को थाने से ही छोड़ दिया गया. हालांकि, सीएम की ओर से उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है. 

Advertisement

बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी

सांसद 'निरहुआ' के सामने मृतका की मां ने भावुक होकर कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार गलत नहीं होने देगी. सभी जानते हैं कि मां को उसका बच्चा वापस नहीं मिल सकता लेकिन दोषियों को सजा जरूर दिलाया जा सकता है. इससे मुझे और मेरी दिवंगत बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- बेटी को बदनाम ना करें, अब सिर्फ योगी से उम्मीद... आजमगढ़ स्कूल कांड में छात्रा की मां की भावुक अपील

तीसरी मंजिल से कूदकर छात्रा ने की थी हत्या 

दरअसल, 31 जुलाई को गर्ल्स कॉलेज में चेकिंग के दौरान छात्रा के बैग से मोबाइल मिला था. इसी को लेकर प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय ने उसे जमकर फटकार लगाई थी. इतना ही नहीं उसे प्रिंसिपल के कमरे के बाहर खड़ा रखा और पैरेंट्स को बुलाने के लिए कहा. आरोप है कि स्कूल की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. 

Advertisement

इस मामले में परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल व टीचर पर मुकदमा दर्ज किया गया और फिर उन्हें जेल भेजा गया. हालांकि, 10 अगस्त को उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. इसी को लेकर पीड़ित परिजन सवाल उठा रहे हैं.  

बीजेपी सांसद 'निरहुआ' ने कही ये बात  

मृतका के परिजनों से मिलने के बाद 'निरहुआ' ने कहा कि जब इस बात को सीएम योगी के संज्ञान में लाया गया है तो हमें विश्वास है कि मामले में सच सबके सामने आ जाएगा. इसके साथ 'निरहुआ' ने इस केस की विवेचना गैर जिले को ट्रांसफर किए जाने और आरोपित प्रिंसिपल व क्लास टीचर को क्लीन चिट देने पर हैरानी भी जताई. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement