राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होगी नई मूर्ति, रामलला की पुरानी मूर्ति का क्या होगा? ट्रस्ट ने ये बताया

राम लला की नई मूर्ति का निर्माण कार्य तीन मूर्तिकारों गणेश भट्ट, अरुण योगीराज और सत्यनारायण पांडे को सौंपा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. 

Advertisement
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. (PC: X/@ShriRamTeerth) अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. (PC: X/@ShriRamTeerth)

गौरव सावंत

  • अयोध्या,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. राम लला की दो ​मूर्तियां हैं, जिनमें से एक मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक दूसरी मूर्ति जो फिलहाल छोटे मंदिर में रखी गई है, उसे भी गर्भ गृह में ही नई मूर्ति के साथ प्राण प्रतिष्ठित किए जाने की योजना है. नई मूर्ति को अचल मूर्ति कहा जाएगा, वहीं पुरानी को उत्सवमूर्ति के नाम से जाना जाएगा.

Advertisement

उत्सवमूर्ति को देश के अलग-अलग सिद्ध मंदिरों में ले जाया जाएगा, इसके बाद उसे भी गर्भ गृह के अंदर अचल मूर्ति के बगल में स्थापित कर दिया जाएगा. राम लला की नई मूर्ति का निर्माण कार्य तीन मूर्तिकारों गणेश भट्ट, अरुण योगीराज और सत्यनारायण पांडे को सौंपा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. 

30 दिसंबर को करेंगे अयोध्या एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

इससे पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं, जहां वह नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. वह हवाई अड्डे के पास ही एक सार्वजनिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक एक रोड शो निकालेंगे.

Advertisement

BJP 1 जनवरी से चलाएगी 'एक दीया राम मंदिर के नाम' अभियान

भारतीय रेलवे ने राम मंदिर के लोकार्पण के बाद पहले 100 दिनों के दौरान अयोध्या आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1000 से अधिक ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इस बीच, बीजेपी ने 1 जनवरी से राम मंदिर उत्सव के लिए एक अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता देश भर के सभी गांवों में घर-घर जाएंगे और 10 करोड़ परिवारों को 'एक दीया राम मंदिर के नाम' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. 

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी से होंगे शुरू

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे. प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अनुष्ठान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और लक्ष्मी कांत दीक्षित द्वारा किया जाएगा. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाए जा रहे हैं. सीआईएसएफ, यूपीएसएसएफ और यूपी पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा अयोध्या में देखने को मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement