यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज (28 फरवरी) वर्चुअली एटीएस सेंटर (ATS Center) और साइबर क्राइम (Cyber Crime) थाने का उद्घाटन किया. ऑनलाइन क्राइम की रोकथाम के लिए प्रदेश के 75 जिलों में साइबर क्राइम थाने स्थापित किए गए हैं.
सहारनपुर के एसपी (सिटी) अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न जिलों में पुलिस संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित गया है, चाहे पुलिस बैरक हो, हॉस्पिटल हो या फिर पुलिस लाइन हो. इसी क्रम में हमारे जिले में भी साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन सीएम द्वारा वर्चुअली किया गया है. इसके साथ ही देवबंद में ATS कमांडो सेंटर की बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया गया है.
साइबर क्राइम थाने के जरिए लोगों को शिकायत दर्ज कराने दूर के जिलों में नहीं जाना पड़ेगा. साइबर फ्रॉड केस में अब त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी. क्योंकि, आज के दौर में ऑनलाइन फ्रॉड बड़ी समस्या बन रही है.
बताया जा रहा है कि देवबंद में बना ATS सेंटर 2000 वर्गमीटर में फैला हुआ है. बुधवार को इस नवनिर्मित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन सीएम योगी ने लखनऊ से अपने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए किया. इस दौरान उन्होंने देवबंद की जनता को भी संबोधित किया. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के परिसर में मंच तैयार किया गया था.
पश्चिमी यूपी में होंगे दो कमांडो सेंटर
देवबंद के इस कमांडो सेंटर से देवबंद, सहारनपुर, मेरठ तक का एरिया कवर हो सकेगा. मेरठ में भी एटीएस की स्वाट टीम पहले से तैनात है. इसके अलावा एटीएस की एक टीम नोएडा में हर वक्त रहती है, लेकिन नोएडा के जेवर और देवबंद में एटीएस के दो कमांडो सेंटर बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पूरा एरिया कवर हो जाएगा.
बता दें कि देवबंद एटीएस सेंटर का जनवरी 2022 में सीएम योगी ने शिलान्यास किया था. अब ये सेंटर बनकर तैयार हो गया है. देवबंद उत्तराखंड और हरियाणा की सीमा के करीब होने की वजह से भी एटीएस की यह यूनिट बेहद अहम है.
राहुल कुमार