माफिया रहा अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की सुरक्षा में बड़ी चूक, सस्पेंड किए गए सब इंस्पेक्टर

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्ट करते समय मीडिया से बात करना महंगा पड़ गया. इस बयानबाजी को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच शुरू की है. अली का बयान और जेल के अंदर वीडियो वायरल होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं.

Advertisement
अली अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्ट किया गया था. (File Photo: ITG) अली अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्ट किया गया था. (File Photo: ITG)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 11 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्ट किए जाने के दौरान मीडिया से बातचीत करना महंगा पड़ गया है. अली की बयानबाजी को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

वीडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया
एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान सुरक्षा टीम की जिम्मेदारी पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार जय के पास थी. जांच में पाया गया कि मीडिया से अली की बातचीत और वीडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन था. अब सुरक्षा में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल में किया गया था शिफ्ट
गौरतलब है कि अली अहमद को एक अक्टूबर को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल में शिफ्ट किया गया था. उस दौरान जेल से बाहर निकलते समय अली ने मीडिया कर्मियों से खुलकर बात की थी. उसने कहा था, 'मेरा अल्लाह जानता है कि मैं यहां सुरक्षित रहूंगा या नहीं. मुख्यमंत्री जी से कहना है कि जो होना था, वो हो गया. अब हमें बचा लीजिए और बेवजह सताया न जाए.'

Advertisement

अली के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अली के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद झांसी जेल पहुंचने पर भी एक और वीडियो सामने आया, जिसमें अली को जेल परिसर के अंदर मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था. जेल मैनुअल के अनुसार, मोबाइल फोन लेकर जेल परिसर में प्रवेश करना सख्त प्रतिबंधित है. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

रंगदारी मांगने का मामला दर्ज
अली अहमद अतीक अहमद का दूसरा बेटा है, उसने 30 जुलाई 2022 को प्रयागराज की अदालत में सरेंडर किया था. उस पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है. तब से वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद था. अब मीडिया से बातचीत और जेल वीडियो प्रकरण के बाद प्रशासन ने जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की सुरक्षा चूक दोबारा न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement