बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को पीलीभीत के रहने वाले आरिफ की दुकान की चिकन बिरयानी पसंद थी. समय-समय पर डिमांड होने पर उसे आरिफ चिकन बिरयानी जेल में पहुंचाता था. कई बार जेल में अशरफ की डिमांड पर बिरयानी के अलावा खाने-पीने का अन्य सामान भी पहुंचाया गया. वहीं, पुलिस ने लल्ला गद्दी से पूछताछ के बाद अशरफ को गैर कानूनी तरीके से मदद करने के आरोप में आरिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से जेल में बंद अशरफ अहमद को बिरयानी पहुंचाते थे. इसके अलावा कई अन्य प्रकार का खाने-पीने का सामान भी जेल में पहुंचाया जाता था. इसके लिए उन्होंने जेल में सेटिंग की थी. हालांकि, इस पूरे मामले में डिप्टी जेलर, सिपाही समेत कई लोगों को पहले ही बरेली पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. साथ ही पुलिस लल्ला गद्दी और उनके साथी आरिफ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
तीन दिन तक पुलिस और करेगी पूछताछ
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि लल्ला गद्दी और उनके साथी आरिफ को पुलिस रिमांड पर लेकर तीन दिन तक पूछताछ करेगी. इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर इस मामले के तहतक पहुंचेगी. अनुमान है कि आरिफ और लल्ला गद्दी के माध्यम से कई अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए तार से तार जुड़ सकती है.
आरिफ की आईडी पर मुलाकात
एसपी सिटी ने आगे बताया कि पीलीभीत से पकड़े गए आरोपी आरिफ को इस बात की अच्छे से जानकारी थी कि उसकी आईडी पर जेल में मुलाकात कराई जा रही हैं. दरअसल, 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.
कृष्ण गोपाल राज