शीला से अरेंज मैरिज, फिर मन्नू देवी से इश्क… एक पति-दो पत्नियों की बॉन्डिंग का अनोखा फैमिली सेटअप

एक पति और दो पत्नियां... आगरा की ये कहानी सोशल मीडिया में खूब वायरल है... यहां रहने वाले रामबाबू निषाद के लिए उनकी दो पत्नियों ने करवा चौथ का व्रत रखा था... दरअसल, दस साल पहले रामबाबू की शीला से अरेंज मैरिज हुई थी. दोनों के बच्चे भी हुए. इसके बाद मन्नू देवी से इश्क हो गया. फैमिली सेटअप कुछ ऐसा था कि रामबाबू ने मंदिर में मन्नू देवी से भी ब्याह कर लिया.

Advertisement
दो पत्नियों की बॉन्डिंग का अनोखा फैमिली सेटअप. (Photo: ITG) दो पत्नियों की बॉन्डिंग का अनोखा फैमिली सेटअप. (Photo: ITG)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 12 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

यूपी के आगरा में रहने वाले एक शख्स की कहानी तेजी से वायरल हो रही है... इस शख्स की दो पत्नियां हैं, जिन्होंने करवा चौथ पर एक ही पति के लिए व्रत रखा और लंबी उम्र की कामना की. इस शख्स का नाम रामबाबू निषाद है. रामबाबू की शादी शीला देवी से हुई थी. यह अरेंज मैरिज थी. दस बात बीते, दोनों के बच्चे भी हो गए. फिर रामबाबू को मन्नू देवी से प्यार हो गया. रामबाबू का फैमिली सेटअप कुछ ऐसा था कि मन्नू देवी से भी मंदिर में शादी रचा ली. अब रामबाबू की दो पत्नियां हैं, दोनों साथ रहती हैं.

Advertisement

रामबाबू निषाद आगरा के एत्माद्दौला इलाके के नगला बिहारी के रहने वाले हैं. उनकी दो पत्नियां हैं- शीला देवी और मन्नू देवी...! इस साल करवा चौथ पर दोनों ने साथ में व्रत रखा, एक साथ पूजा की और पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं- शीला और मन्नू देवी एकसाथ पूजा कर रही हैं. दोनों ने चांद को अर्घ्य दिया और फिर रामबाबू के हाथ से पानी पीकर व्रत का समापन किया. यह नजारा जितना दिलचस्प है, उतना ही कुछ लोगों के लिए चौंकाने वाला भी, क्योंकि रामबाबू का परिवार परंपरा से हटकर एक नई मिसाल पेश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: दो पत्नियां, चार बच्चे और 6 गर्लफ्रेंड... सबके खर्चे उठाने के लिए नेता से ठग बना अजीत, ऐसे खुली पोल

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें लोगों को हंसी, हैरानी और अलग सोच में डाल रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एक पति की दो पत्नियां इतनी सहजता से एक साथ रह रही हैं और पारिवारिक सौहार्द बनाए हुए हैं, ये बड़ी बात है.

रामबाबू की कहानी कम दिलचस्प नहीं है. उनकी पहली शादी शीला देवी से करीब दस साल पहले हुई थी. यह शादी पारिवारिक अरेंजमेंट के तहत हुई थी. शीला के साथ उनके बच्चे भी हैं. लेकिन कुछ समय बाद रामबाबू के जीवन में एक मोड़ आया- उन्हें मन्नू देवी से इश्क हो गया.

जब यह बात घर में सामने आई, तो सामान्य परिस्थितियों में परिवार में ऐसी बात स्वीकार कहां होती है, लेकिन रामबाबू के घर में ऐसा नहीं हुआ. उनकी पहली पत्नी शीला ने इस रिश्ते को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि प्यार और समझदारी से परिवार में संतुलन बनाया जा सकता है. इसके बाद रामबाबू ने मन्नू देवी से मंदिर में शादी की और अब तीनों एक साथ सुख‑शांति से रह रहे हैं.

रामबाबू कहते हैं कि जहां प्यार होता है, वहां कलह की कोई जगह नहीं होती. हमने परिवार में समझदारी और सहमति से यह व्यवस्था बनाई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी

रामबाबू, शीला और मन्नू देवी का यह परिवार सोशल मीडिया पर चर्चा में है. तस्वीरों में दोनों पत्नियों का एक साथ पूजा करना और व्रत खोलना लोगों को चौंका रहा है. कुछ लोग इसे फिल्मी कहानी कह रहे हैं.

Advertisement

वहीं लोगों का कहना है कि इस कहानी की खास बात परिवार में तालमेल, समझदारी और प्यार का उदाहरण भी है. शीला और मन्नू दोनों ने इस रिश्ते को स्वीकार किया और अपने पति के साथ मिलकर रह रही हैं.

रामबाबू का कहना है कि इस तरह का परिवार और संबंध केवल आपसी समझ, विश्वास और प्यार से ही संभव है. अगर दिल से समझदारी और सम्मान का नजरिया अपनाया जाए तो कई पारिवारिक कलह और समस्याओं से बचा जा सकता है.

क्यों बन रही है यह कहानी वायरल

इस वायरल कहानी की खास बात इनका अनोखा फैमिली सेटअप है, जिसमें एक पति और दो पत्नियां और दोनों साथ में व्रत और पूजा करतीं हैं. करवा चौथ के मौके पर आगरा की यह अनोखी कहानी न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग कहने लगे कि प्यार, समझ और सहयोग से संतुलन रखा जा सकता है, चाहे परिस्थिति कितनी भी असामान्य क्यों न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement